EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में फिर उफनाएगी गंगा…लाएगी तबाही, बाढ़ का संकेत के बाद अलर्ट जारी


Bihar Flood: बिहार में गंगा का जलस्तर अगले सप्ताह फिर से बढ़ा दिखेगा. पहाड़ों में हो रही बारिश और हथिनी कुंड बैराज के पानी से इस बार यमुना में उफान का कारण बना है. यमुना का पानी प्रयागराज के निकट गंगा में फैल रहा है. जिसकी वजह से प्रयागराज, नैनी, फाफामाऊ, रामगंगा डबरी आदि प्वाइंट पर जलस्तर तेजी से बढ़ गया है.

बक्सर-पटना में अलर्ट जारी

इसका साफ असर वाराणसी, बक्सर से पटना तक दिखना शुरू हो गया है. वाराणसी में भी बढ़ा जलस्तर को देखते हुए बक्सर-पटना में अलर्ट जारी किया गया है. इस कड़ी में केंद्रीय जल आयोग ने बड़हिया, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर व कहलगांव को सतर्क किया है.

जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के अंदर प्रयागराज 91 सेमी, वाराणसी में 49 सेमी, बक्सर में 11 सेमी और दीघा घाट में 6 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, गांधीघाट में जलस्तर स्थिर है.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि के संकेत

हालांकि हाथीदह, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर और कहलगांव में गंगा घटने की कगार पर है. जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा के जलस्तर में वृद्धि के संकेत हैं. वहीं पीरपैंती में बाढ़ का पानी कमने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कहलगांव के ग्रामीण इलाकों में भी यही हाल है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जीआर राशि से वंचित बाढ़ पीड़ितों में नाराजगी

वहीं दूसरी ओर इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के सैकड़ों बाढ़ पीड़ित महिलाओं व पुरुषों ने जीआर राशि नहीं मिलने पर शनिवार को इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

जीआर राशि की मांग

इन लोगों का कहना है कि इस्माईलपुर पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के 16 वार्डों में से चौदह वार्ड बाढ़ प्रभावित हैं, लेकिन वार्ड नंबर 10 और 11 जो कि बाढ़ से प्रभावित नहीं हैं. इन वार्डों के लोगों को जीआर राशि का भुगतान किया गया है. जबकि वास्तविक बाढ़ पीड़ितों को अब तक जीआर राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 6 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं