EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाटा स्टील ने रचा इतिहास, कलिंगनगर प्लांट में आउटबाउंड लॉजिस्टिक्स की सभी 3 शिफ्टों में महिला को दी ड्यूटी


TATA Steel Creates History: टाटा स्टील ने ओडिशा स्थित अपने कलिंगनगर प्लांट के आउटबाउंड लॉजिस्टिक्स विभाग में सभी 3 शिफ्टों में महिला कर्मचारियों की सफल तैनाती की है. यह उपलब्धि औद्योगिक परिचालन में लैंगिक समानता की दिशा में कंपनी की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. एक ऐसा क्षेत्र, जो पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान माना जाता रहा है. जनवरी 2025 में टाटा स्टील कलिंगनगर ने वर्ष 2023 बैच से 39 ट्रेड अप्रेंटिस का स्वागत किया, जिनमें से 26 महिलाएं थीं.

कठोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया

इनमें से 18 को आउटबाउंड लॉजिस्टिक्स विभाग में शामिल किया गया और उन्हें सुरक्षा, गुणवत्ता, डिस्पैच प्रक्रियाएं, इन्वेंट्री प्रबंधन और डिजिटल टूल्स से संबंधित कठोर प्रशिक्षण प्रदान किया गया. उनके ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में कक्षा आधारित सत्रों के साथ-साथ ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग भी शामिल थी, जिससे वे फील्ड और सिस्टम-आधारित भूमिकाओं के लिए तैयार हो सकें.

महिलाएं कर रही हैं उत्कृष्ट प्रदर्शन – जीएम

टाटा स्टील कलिंगनगर के जीएम ऑपरेशन करमवीर सिंह ने कहा कि तकनीकी प्रगति ने उन जिम्मेदारियों में महिलाओं के लिए समान अवसर पैदा किये हैं, जिन्हें अब तक पुरुष-प्रधान माना जाता था. महिलाएं इन अवसरों को न सिर्फ अपना रही हैं, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन भी कर रही हैं. सितंबर 2019 में टाटा स्टील भारत की पहली कंपनी बनी, जिसने नोवामुंडी माइन में सभी शिफ्टों में महिला माइनिंग इंजीनियरों की तैनाती की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नोवामुंडी माइंस में देश की पहली महिला शिफ्ट की हुई शुरुआत

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने एक समावेशी और न्यायसंगत कार्यस्थल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया और कई उल्लेखनीय पहल शुरू की. नोवामुंडी आयरन माइंस में देश की पहली पूर्ण महिला शिफ्ट की शुरुआत, जो ‘विमेन@माइंस’ और ‘तेजस्विनी’ जैसे कार्यक्रमों की सफलता पर आधारित थी. इसके साथ ही, ‘फ्लेम्स ऑफ चेंज’ पहल के तहत टाटा स्टील ने महिला फायर फाइटर प्रशिक्षुओं को शामिल किया और भारत के इस्पात क्षेत्र की पहली पूर्ण महिला फायर फाइटिंग टीम का गठन कर एक नया इतिहास रचा.

इसे भी पढ़ें

ये क्या बोल गये कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति- कांग्रेस के सिस्टम से चल रही एनडीए सरकार!

जीएसटी में ऐतिहासिक सुधार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया मध्यमवर्ग के लिए बड़ी राहत

झारखंड में सामान्य हुआ मानसून, 4 से 9 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी

रिनपास के 100 वर्ष : हेमंत सोरेन बोले- मनोरोगियों के इलाज में करें अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.