Bihar News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के खुर्द कोल गांव में बुधवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. गांव के अनिल राम ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी (55) की गड़ासा से निर्मम हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे.
शक ने लिया खौफनाक रूप
गांव वालों के अनुसार, अनिल राम पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था. वह पहले कोलकाता में रहते थे, लेकिन लगभग एक वर्ष पूर्व गांव लौट आए. संदेह की वजह से बीते दो महीने से वह पत्नी से अलग कमरे में रह रहा था. बुधवार की देर रात अचानक उसने पत्नी पर हमला कर दिया.
बेटों ने देखा खौफनाक मंजर
आधी रात करीब ढाई बजे गुड़िया देवी की चीख सुनकर उनके पुत्र दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि उनके पिता खून से सना गड़ासा लेकर भाग रहे हैं, जबकि मां गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिरी हुई थीं. परिजन तुरंत उन्हें रेफरल अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर दिवाकर सिंह ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस की देरी, आरोपी फरार
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस लगभग आठ घंटे बाद अस्पताल पहुंची. तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया. गुड़िया देवी 5 बच्चों की मां थीं. परिवार के दो बेटों की शादी भी हो चुकी है. इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है.
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतका के परिजनों का लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
Also Read: चंडीगढ़ से लाई गई थी 45 लाख की शराब की खेप, मुजफ्फरपुर पहुंचने से पहले ही पटना में जब्त