Puja Special Train: आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने नई दिल्ली, दिल्ली और आनंद विहार से विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 10 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. इसके अलावा, आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन की अवधि में भी विस्तार किया गया है.
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली
नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी. वहीं, वापसी में दरभंगा से 30 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन बिहार के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, व ऐशबाग से होकर गुजरेगी.
नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली
वहीं, नई दिल्ली-मानसी-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी. जबकि वापसी में मानसी से एक अक्टूबर से दो दिसंबर तक हर दिन चलेगी. यह ट्रेन खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, गोरखपुर, ऐशबाग होकर गुजरेगी.
नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली
जबकि, नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली ट्रेन नई दिल्ली से 20 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना चलेगी. वहीं, वापसी में धनबाद से 22 सितंबर से दो दिसंबर तक दौड़ेगी. इसे गोमो, कोडरमा, गया, डीडीयू, वाराणसी होकर चलाया जाएगा.
आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार
आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 20 सितंबर से 30 नवंबर रोजाना चलेगी. अगले दिन यह ट्रेन पटना जंक्शन रुकते हुए भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में भागलपुर से 21 सितंबर से एक दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर गुजरेगी.
दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली ट्रेन दिल्ली से 23 सितंबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार चलकर अगले दिन भागलपुर पहुंचेगी. वापसी के दौरान भागलपुर से 24 सितंबर से 26 नवंबर तक हर बुधवार चलकर अगले दिन दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन किउल, नवादा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए चलेगी.
आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार
आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 29 सितंबर से 30 नवंबर तक रोजाना सीतामढ़ी जाएगी. वापसी में सीतामढ़ी से 30 सितंबर से एक दिसंबर तक रोजाना आनंद विहार पहुंच जाएगी. यह गाड़ी रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, लखनऊ होकर चलेगी.
दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली
दिल्ली-सीतामढ़ी-दिल्ली ट्रेन दिल्ली से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चलकर अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी. वहीं, वापसी में सीतामढ़ी से तीन अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार अगले दिन दिल्ली पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर होकर चलेगी.
आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार
इसके अलावा आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलकर अगले दिन जोगबनी पहुंच जाएगी. वहीं, वापसी में जोगबनी से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलकर मंगलवार को आनंद विहार पहुंच जाएगी.
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार सुपरफास्ट
आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार सुपरफास्ट आनंद विहार से 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चलकर अगले दिन पटना जंक्शन ठहरते हुए जयनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में जयनगर से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलकर अगले दिन आनंद विहार पहुंच जाएगी. यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी.
आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट
इसके अलावा आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट आनंद विहार से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलकर उसी दिन पटना जंक्शन ठहरते हुए राजगीर पहुंचेगी. वापसी में राजगीर से 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलकर अगले दिन पटना जंक्शन ठहरते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, डीडीयू, प्रयागराज होकर चलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस ट्रेन को मिला विस्तार
इसके अलावा आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन को विस्तार दिया गया है. आनंद विहार-पटना-आनंद विहार ट्रेन आनंद विहार से 29 नवंबर तक रोजाना और पटना से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी.
इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बनकर तैयार बिहार के 6 आधुनिक स्टेशन, जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं