Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बादल गरजने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. 19 जिलों में बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
11 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
हालांकि, मौसम विभाग की माने तो, सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 10 सितंबर तक मानसून कमजोर रहेगा लेकिन 11 सितंबर से मानसून फिर एक्टिव होगा. इसके बाद 18 सितंबर तक बिहार के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, बिगड़ते मौसम को लेकर लोगों से सावधान रहने की अपील भी की गई है.
मानसून एक्टिव होने की वजह
मौसम विभाग की तरफ से बिहार में मानसून के एक्टिव होने की वजह भी बताई गई है. विभाग की माने तो, मानसून प्रणाली का पश्चिमी विक्षोभों के साथ मेल होने से वातावरण में अस्थिरता बढ़ रही है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी भरी दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हवा बिहार की तरफ आ रही है. साथ ही मानसून ट्रफ लाइन के कारण भी मानसून की सक्रियता बिहार में बढ़ जायेगी. जिससे कई जिलों में बारिश होगी.
पटना में मौसम में मौसम का हाल
राजधानी पटना में मौसम की बात करें तो, उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. हालांकि, रुक-रुककर बारिश हो रही है. आज सुबह भी कई इलाकों में बादल छाए हुए थे. ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से संभावना जताई गई है कि मौसम का मिजाज पटना में बदलने वाला है. बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकेगी.
Also Read: Bihar Road Accident: पटना में देर रात भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत, ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, गैस कटर से काटकर निकाली बॉडी