EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1869 विदेशी शराब की बोतल के साथ दो कार जब्त, पटना में महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार


Patna News: पटना जंक्शन पर यूपी से शराब लेकर पहुंची महिला तस्कर रीमा कुमारी को रेल पुलिस ने रंगे हाथ दबोच लिया. रीमा रामकृष्णा नगर इलाके में किराये पर रह रही थी और ट्रेन से शराब की खेप लाने का काम करती थी. बुधवार की सुबह जब वह स्टेशन से बाहर निकलने की तैयारी कर रही थी, तभी रेल पुलिस ने उसके बैग की जांच की. बैग से अंग्रेजी शराब की नौ से अधिक बोतलें बरामद की गईं. पुलिस के अनुसार, रीमा लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल थी और अलग-अलग ट्रेनों से शराब मंगाकर पटना के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करती थी.

गर्दनीबाग में बाइक से पकड़ी शराब की खेप

इसी दिन पुलिस ने एक और सफलता हासिल की. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बाइक पर शराब की खेप लेकर जा रहे दो युवकों को दबोच लिया गया. पकड़े गए युवकों की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी सुमित कुमार और अंश कुमार के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनकी बाइक से कई बोतलें विदेशी शराब बरामद की गईं. पुलिस का कहना है कि ये दोनों युवक शराब की छोटी खेप विभिन्न ग्राहकों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे.

कार से जब्त हुई 1869 बोतलें

रामकृष्णा नगर थाने की पुलिस ने तड़के सुबह सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार के नेतृत्व में चलाए गए रोको-टोको अभियान के दौरान अमरदीप नगर मुसहरी के पास दो कारों को रोका गया. तलाशी में इनसे 1869 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. गिरफ्तार आरोपियों में रूपसपुर का विवेक कुमार और अमरदीपनगर का शंकर कुमार शामिल हैं. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह खेप यूपी से मंगाई गई थी और पटना के अलग-अलग स्थानों पर डिलीवरी की जानी थी.

नशे के धंधे पर पुलिस की नजर

लगातार कार्रवाई से यह साफ है कि यूपी से शराब की आपूर्ति कर पटना में नेटवर्क बनाने की कोशिशें तेज हो रही हैं. हालांकि, पुलिस ने अलग-अलग थानों की टीमों के जरिए बड़ी खेपों को पकड़कर तस्करों की कमर तोड़ दी है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस धंधे से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी संभव है.

Also Read: मुंगेर में नहीं टला है बाढ़ का खतरा, डेंजर लेवल के बेहद करीब बह रही गंगा