Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. कई जिलों में बारिश के हालात बने हैं. राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर गर्मी तो रात होते ही बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सितंबर महीने में बिहार में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं बुधवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया. अगले तीन घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी…
IMD पटना का पूर्वानुमान है कि जमुई, बांका, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, और सिवान जिले के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. इन जिलों में शाम तक मौसम बिगड़ सकता है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: Video: बिहार में एनकाउंटर का लाइव वीडियो देखिए, रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 3, 2025
अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी
IMD पटना ने अगले 7 दिनों के मौसम की जानकारी दी है. गुरुवार को राज्य के पश्चिमी और दक्षिण मध्य भाग के जिलों में कुछ जगहों पर मेघगर्जन और तेज हवा चलने के आसार हैं. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को चंपारण, सारण, बक्सर, पटना, बेगूसराय समेत कई जिलों में येलो अलर्ट है. पश्चिमी और उत्तर मध्य भाग में मेघगर्जन और वज्रपात के आसार हैं.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/H9w3IZEECr
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) September 3, 2025
7 और 8 सितंबर को मौसम कैसा रहेगा
7 सितंबर को चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी में भारी बारिश हो सकती है. इनके अलावे आसपास के भी कई जिलों में इस दिन येलो अलर्ट जारी हुआ है. 8 सितंबर को सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, वैशाली और समस्तीपुर में भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट इन जिलों में जारी है.