गोरखपुर को 2251 करोड़ की मेगा सौगात, CM योगी करेंगे कोका-कोला प्लांट सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास
Yogi Adityanath Gift: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 सितंबर को गोरखपुर को औद्योगिक विकास की ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं. इस दिन GIDA (गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण) क्षेत्र में कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट समेत 2251 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा. इस कदम से गोरखपुर न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे देश में बड़े औद्योगिक निवेश का हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.
गोरखपुर में लगेगा कोका-कोला का आधुनिक बॉटलिंग प्लांट
पेप्सिको की फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज के 1100 करोड़ के निवेश से पहले से संचालित प्लांट के बाद अब कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट भी गोरखपुर में स्थापित होगा. गीडा के सेक्टर 27 में अमृत बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड 700 करोड़ रुपये के निवेश से इस अत्याधुनिक प्लांट की स्थापना करेगी. पहले चरण में यहां 40 एकड़ भूमि पर तैयार होने वाले इस प्लांट से थम्सअप, फैंटा, स्प्राइट, माजा और किनले ब्रांड का उत्पादन किया जाएगा. अनुमान है कि यह परियोजना लगभग 1200 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगी.
1200 करोड़ से अधिक की अन्य औद्योगिक परियोजनाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्लास्टिक पार्क में 120 करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन इकाइयों का लोकार्पण होगा. इनमें देश की प्रमुख पैकेजिंग कंपनी टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है, जिसने अकेले 96 करोड़ रुपये का निवेश कर 250 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है. इसके अलावा GIDA सेक्टर 27 में एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट लिमिटेड और कपिला कृषि उद्योग की तीन इकाइयों का 640 करोड़ रुपये के निवेश से शिलान्यास प्रस्तावित है. इनसे भी लगभग 1200 रोजगार अवसर सृजित होंगे.
सीपेट सेंटर और सीईटीपी की नींव
गीडा के प्लास्टिक पार्क में केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) का स्किल ट्रेनिंग सेंटर और सीएफसी (कॉमन फैसिलिटी सेंटर) भी स्थापित होगा. लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के लिए GIDA ने पांच एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई है. इसी तरह 93.52 करोड़ रुपये की लागत से 4 एमएलडी क्षमता वाला कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) भी स्थापित किया जाएगा, जो औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन में बड़ी भूमिका निभाएगा.
281 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं
इसके साथ ही गीडा क्षेत्र में सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट और विद्युत तंत्र जैसी 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास होगा. गोरखपुर बनेगा निवेश का नया केंद्र योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने पिछले पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा है. चालू वित्तीय वर्ष में ही 5800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं. CM योगी ने बार-बार कहा है कि गोरखपुर औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन का नया गढ़ बन रहा है. GIDA को पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे देश का अग्रणी निवेश गंतव्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है.