EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के इतने स्कूलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, एंट्री गेट से लेकर प्लेग्राउंड तक होगी निगरानी


Bihar News: बिहार सरकार ने स्कूलों की सुरक्षा और अनुशासन को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाया है. अब बिहार के 836 विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस पहल का मकसद न केवल बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि विद्यालय परिसर में अनुशासन बनाए रखना और किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत नियंत्रण पाना भी है. इस योजना में खासतौर पर सेकेंडरी स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है, ताकि बड़े स्तर पर पढ़ने वाले छात्रों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. राजधानी पटना के 38 विद्यालय भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जहां कैमरों की मदद से मुख्य द्वार से लेकर पूरे स्कूल परिसर तक की लगातार मॉनिटरिंग होगी.

डीवीआर सिस्टम से जुड़े होंगे कैमरे

योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय में पांच- पांच कैमरे लगाए जाएंगे. इन्हें एंट्री गेट, प्ले ग्राउंड, कक्षाओं के बाहर, कॉरिडोर और अन्य संवेदनशील जगहों पर लगाया जाएगा. इसके साथ ही सभी कैमरों को डीवीआर सिस्टम से जोड़ा जाएगा, जिसमें सारी फुटेज रिकॉर्ड होकर सुरक्षित रहेगी.

एलईडी मॉनिटर के जरिए देख सकेंगे फुटेज

सिर्फ कैमरे ही नहीं, बल्कि स्कूलों में एलईडी मॉनिटर भी लगाए जाएंगे, जिससे शिक्षक और प्रशासन लाइव फुटेज देखकर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन ले सकेंगे. हाल ही में पटना के एक विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के कारण जांच में कठिनाई आई थी. इसलिए यह निर्णय लिया है ताकि भविष्य में किसी भी घटना की सही और समय पर जानकारी मिल सके.

सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत

इस कदम से विद्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. इससे न केवल छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ेगा. साथ ही स्कूलों में अनुशासन और ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने में भी यह पहल अहम भूमिका निभाएगी.