बोकारो थर्मल, डीवीसी कॉलोनी निशन हाट स्थित मंदिर प्रांगण में कॉलोनी व आसपास की महिलाओं की बैठक सीमा महतो की अध्यक्षता में हुई. प्रबंधन से आवासों में लगाये गये स्मार्ट मीटर को हटा कर डिजिटल मीटर लगाने की मांग की गयी. कहा कि स्मार्ट मीटर में कई खामियां हैं और अधिक बिल का आ रहा है. मांग पूरी नहीं की गयी स्मार्ट मीटर उखाड़ कर कॉलोनी सबस्टेशन में जमा करेंगे. जरूरत पड़ी तो गोविंदपुर की सभी छह पंचायतों की महिलाएं डीवीसी पावर प्लांट मेन गेट जाम करेंगी. बैठक में बुन्नू सोनी, लक्ष्मी देवी, बंधनी देवी, शीला देवी, खुशबू देवी, रेणु देवी, शांति, पुष्पा, प्रीति देवी, संतोना देवी, बिंदु देवी, झनिया देवी, तेतरी देवी, मीना देवी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : आवासों से स्मार्ट मीटर हटाने की मांग appeared first on Prabhat Khabar.