EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गोपालपुर घाट पर नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, परिजन में मचा कोहराम



जमुई . लखीसराय जिले के गोपालपुर घाट पर मंगलवार को नहाने के दौरान बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची गोपालपुर गांव निवासी गौतम कुमार की 11 वर्षीय पुत्री चिरकुटा कुमारी थी. बच्ची की डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने बच्ची को नदी से निकाला और उसे सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सदर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. पीड़ित पिता गौतम कुमार ने बताया कि मेरी पुत्री चिरकुटा कुमारी पड़ोस की अन्य बच्चियों के साथ कर्मा पर्व को लेकर नहाने के लिए नदी में गयी थी. नदी में नहाने के लिए जाने से मना भी किया गया था, लेकिन वह चली गयी. नहाने के दौरान ही वह नदी में डूब गयी. बच्ची की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा. परिवार वालों के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा. बताया जाता है कि मृतका बच्ची परिवार की इकलौती पुत्री थी उसे दो भाई भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post गोपालपुर घाट पर नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, परिजन में मचा कोहराम appeared first on Prabhat Khabar.