EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पीएम मोदी और तेजस्वी यादव से जुड़े ये वीडियो, जो वायरल हुए तो दिन भर चढ़ा रहा बिहार का सियासी पारा…


बिहार का सियासी तापमान सोमवार को चढ़ा रहा. इसकी वजह दो बड़े मुद्दे रहे. एक पीएम मोदी से जुड़ा मामला है तो दूसरा राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़ा है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी के लिए अपमानजनक शब्द कहे गए, इसे लेकर भाजपा पहले से ही आक्रमक थी. लेकिन सोमवार को यह मुद्दा और अधिक गरमा गया. एनडीए ने एकजुट होकर बिहार बंद तक का ऐलान कर दिया है. वहीं दूसरा मुद्दा तेजस्वी यादव के डांस वाले उन रील्स वीडियो का है, जो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे. नेताओं की प्रतिक्रिया भी इसपर लगातार आयीं.

पीएम मोदी की मां के अपमान का मुद्दा गरमाया

सोमवार को जब पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उस वाक्ये पर अपनी नाराजगी जतायी जब बिहार में विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को अपमानजनक शब्द कहा गया, तो यह मुद्दा और अधिक गरमा गया. हालांकि एनडीए ने घटना के बाद से लगातार अपना विरोध जताया है. लेकिन सोमवार को पीएम मोदी अपनी मां को याद करके बेहद भावुक हो गए. जिसके बाद एनडीए के नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विपक्ष पर हमले तेज कर दिए. पीएम मोदी की मां के अपमान मुद्दे को लेकर 4 सितंबर को बिहार बंद का भी ऐलान एनडीए के सभी दलों ने किया है.

ALSO READ: Video: बिहार में मौत बनी प्यार की मंजिल, प्रेमिका के घर में जहर खाया, फोन में कैद हुआ ये आखिरी वीडियो…

क्या है पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्द कहने का मामला?

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी कुनबे ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में गए. जब यात्रा दरभंगा पहुंची तो बड़ा विवाद छिड़ा. दरभंगा में उनके स्वागत के लिए सजाए गए मंच से पीएम मोदी की मां के लिए अपमानजनक शब्द कहे गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. भाजपा ने FIR दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं स्वागत मंच तैयार करने वाले मोहम्मद नौशाद ने माफी मांग ली. इस प्रकरण का विरोध भी किया. इधर, भाजपा ने जिलों में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

तेजस्वी यादव ने मरीन ड्राइव पर किया डांस, वीडियो वायरल हुआ

दूसरा मामला तेजस्वी यादव से जुड़ा है जो सोमवार को दिनभर सुर्खियों में बना रहा. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. जिसमें तेजस्वी यादव कुछ युवकों के साथ मिलकर डांस करते दिखे. पटना के मरीन ड्राइव की तमाम वीडियो हैं.

वीडियो वायरल हुआ तो तेजस्वी ने किया पोस्ट

जब रील्स वीडियो वायरल होने लगे तो तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद सिंगापुर से आए उनके भांजे ने ड्राइव पर चलने को कहा. इस दौरान रास्ते में सड़क पर कुछ युवक रील्स वीडियो बना रहे थे, उन्होंने आग्रह किया तो तेजस्वी भी उनके साथ रील्स में जुड़े.

जीतनराम मांझी ने तेजस्वी के वीडियो पर क्या कहा?

तेजस्वी यादव का रील्स वाला वीडियो वायरल हुआ तो एनडीए के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है. वहीं लालू-राबड़ी शासनकाल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने लिखा- जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर “कट्टे पर डिस्को” कर रहे होते.