बिहार के बांका में सोमवार को कर्मा-धर्मा पर्व के नहाय खाय पर दर्दनाक हादसे हुए. दो अलग-अलग हादसों में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. पहली घटना धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहारा गांव की है. जहां स्नान करने गयी दो बच्ची की डूबकर मौत हो गयी. वहीं पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरादे गांव में भी एक हादसा हुआ और तेतरिया बांध में नहाने गये 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी.
गहरे पानी में जाने से दो बच्चियों की मौत
भाई-बहन के पवित्र पर्व कर्मा-धर्मा को लेकर मंगलवार को नहाय खाय के मौके पर स्नान करने गयी दो बच्ची की डूब कर मौत हो गयी. घटना धनकुंड थाना क्षेत्र के कटहारा गांव की है. कर्मा- धर्मा के उत्साह पूर्ण माहौल के बीच काफी संख्या में गांव की बच्चियां गांव के बगल सैनचक नहर के किनारे बांधनुमा बड़े गड्ढे के पानी में स्नान करने गयी हुई थी. स्नान करने के दौरान गौरी एवं प्रिया नामक दो बच्ची गहरे पानी में चल गयी. दोनों जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो अन्य बच्चियों द्वारा शोर मचाया गया. जिसके बाद कटहरा सहित आसपास गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये.
ALSO READ: Video: बिहार में मौत बनी प्यार की मंजिल, प्रेमिका के घर में जहर खाया, फोन में कैद हुआ ये आखिरी वीडियो…
12 और 14 साल की थी बच्ची
सूचना मिलने पर सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह एवं धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान दलबल के साथ पहुंचे. जहां ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्ची के शव को बाहर निकाला जा सका. घटना को लेकर योगेन्द्र तांती एवं अमित कुमार के घर कोहराम मच गया. 12 वर्षीय गौरी कुमारी योगेन्द्र तांती तथा 14 वर्षीय प्रिया कुमारी अमित कुमार की पुत्री थी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
बांध में नहाने गये मासूम की डूबने से मौत
बांका जिले में ही दूसरी घटना पंजवारा थाना क्षेत्र के सिरादे गांव में हुई.जहां मंगलवार को कर्मा-धर्मा पर्व के अवसर पर तेतरिया बांध में नहाने गये 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिरादे गांव के मुकेश धौल के बेटे अभय कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, अभय दो भाई था. रविवार की सुबह वह कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर नहाय खाय पर गांव के ही तेतरिया बांध नहाने चला गया. परिजनों का कहना है कि उसकी मां ने उसे नहीं जाने की सलाह दी थी, लेकिन वह चोरी-छिपे वहां पहुंच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया…
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बड़े बच्चे स्नान कर रहे थे तभी उनके पैर से कुछ अजीब महसूस हुआ. पास जाकर देखा तो अभय पानी के अंदर अचेत पड़ा था. तत्काल उसे बाहर निकाला गया और परिजन घर लेकर आये, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पंजवारा थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, शव की पोस्टमार्टम कराई जा रही है.