Bihar Weather Today: बिहार में इस समय मानसून जैसे रूठ गया है. पूरे राज्य में उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. बारिश की कमी से किसान चिंतित हैं और शहरों में चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद आसमान से राहत बरस सकती है.
मानसून पर ब्रेक, तापमान में उछाल
बिहार में इस समय मानसून कमजोर पड़ गया है. नतीजा यह है कि पूरे राज्य में उमस और चिलचिलाती धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोमवार को पूरे बिहार में एक भी बूंद बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. तेज धूप के कारण तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. फारबिसगंज में अधिकतम तापमान 37.2°C तक पहुंच गया.
23 जिलों में बारिश की भारी कमी
राज्य में अब तक सामान्य से 29% कम बारिश हुई है. 1 जून से 1 सितंबर तक बिहार में 782 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन फिलहाल केवल 554 मिमी बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा कमी पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी में दर्ज हुई है, जहां सामान्य से 61% कम बारिश हुई. सिर्फ 15 जिले ऐसे हैं जहां बारिश सामान्य स्तर पर रही है.
इस बारिश की कमी का सीधा असर खरीफ फसलों और धान की रोपनी पर पड़ा है. किसान अब भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
आज कहां बरस सकती है बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को बिहार के 6 जिलों में हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट वाले जिले – भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल. बाकी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी.
मुंगेर में गंगा का जलस्तर बढ़ा
मुंगेर जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से सिर्फ 6 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया है. नतीजा यह हुआ कि जिले के 6 प्रखंड बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. सबसे ज्यादा असर सदर मुंगेर और बरियारपुर में देखा जा रहा है. शहर के कष्टहरणी घाट और चंडिका स्थान में गंगा का पानी घुस चुका है.
पटना का हाल
राजधानी पटना में सुबह से ही धूप तेज है. अधिकतम तापमान 34-36°C और न्यूनतम तापमान 26-27°C के बीच दर्ज हो रहा है. उमस का स्तर भी काफी अधिक है, जिससे दिन-रात लोग पसीने में तर-बतर हैं.
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 सितंबर तक बिहार में बारिश की संभावना बेहद कम है. इस दौरान गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, 10 सितंबर के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा और राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.
Also Read: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा से कांग्रेस ने क्या संदेश दिया, महागठबंधन में क्या होगा असर?