EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड की समृद्ध विरासत को बढ़ाते रहें आगे, करम पूर्व संध्या समारोह में बोले सीएम हेमंत सोरेन


Hemant Soren: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित करम पूर्व संध्या समारोह-2025 में शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने एक समृद्ध सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत हमें दी है. पूरा आदिवासी समाज एकजुट रहकर इस विरासत को इसी प्रकार आगे बढ़ाए. आदिवासी समुदाय की सुरक्षा के लिए देश में कई कायदे-कानून बनाए गए हैं. कई व्यवस्थाएं भी बनाई गयी हैं. पूरी दुनिया में आदिवासी समाज के प्रति हमेशा विचार-विमर्श होता रहा है.

नयी पीढ़ी सामाजिकता को बढ़ा रही आगे-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज आदिवासी समाज कई कारणों से और कई नीतियों की वजह से बिखर जा रहा है, लेकिन वर्तमान पीढ़ियों ने हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्थाओं को अलग-अलग प्लेटफॉर्म, अलग-अलग माध्यमों का उपयोग कर सामाजिकता को निरंतर आगे बढ़ाने का काम किया है और इस दिशा में वे काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक गांव, जहां खेल-खेल में 150 युवाओं ने ली सरकारी नौकरी, फुटबॉल ने बदल दी तकदीर

सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मनाएं-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के अलग-अलग गांव, मोहल्ले, टोलों में करम महोत्सव मनाया जा रहा है. करम महोत्सव सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि जहां-जहां हमारे आदिवासी समुदाय के लोग बसे हैं, वहां भी करम महोत्सव की तैयारी की गयी है. सभी लोग करम महोत्सव धूमधाम से मना रहे हैं. आदिवासी समाज के लोग इसी तरह एक साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो परिणाम अवश्य बेहतर होगा.

हर हाल में समृद्ध विरासत को बढ़ाएं आगे-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे अगुवा मार्गदर्शकों ने जो सांस्कृतिक विरासत हमें सौंपी है, इस समृद्ध विरासत को हर हाल में आगे बढ़ाना है. यही राज्य सरकार के साथ-साथ हम सभी की जिम्मेदारी है. जिस उत्साह के साथ संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं यह हमें प्रेरित करती है. इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, विधायक जिगा सुसारन होरो समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड की मुख्य सचिव का निर्देश, स्वास्थ्य मद में 15वें वित्त आयोग की 50 फीसदी राशि खर्च करने के लिए बनाएं एक्शन प्लान