Voter Adhikar Yatra समाप्त, पटना में तेजस्वी बोले- लालू का बेटा डरने वाला नहीं है, राहुल ने कहा- हाईड्रोजन बम आ रहा
लाइव अपडेट
कांग्रेस का झंडा लिए लोग
राहुल बोले- हाइड्रोजन बम आने वाला है
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही लोग आज संविधान की हत्या करने की साजिश में लगे हुए हैं. हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. बिहार में इस यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिला है. बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं, लेकिन वे सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, और वह आ रहा है. वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आने वाली है. इसके बाद नरेंद्र मोदी देश की जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में वोट चोरी का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, “यह यात्रा बिहार से शुरू हुई और हमने इसे ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नाम दिया. यहां महाराष्ट्र के नेता मौजूद हैं. महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया था. एक करोड़ नए वोटर जोड़े गए और उनके वोट बीजेपी गठबंधन को मिले. लोकसभा चुनाव में हम जीते, लेकिन विधानसभा में हार गए, क्योंकि बीजेपी ने वोट चोरी की.”
खड़गे बोले, बीजेपी ने यात्रा रोकने की कोशिश की
Voter Adhikar Yatra Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वोटर अधिकार यात्रा की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. बीजेपी ने इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. मोदी जी को चोरी करने की आदत है. ये वोट चोरी करते हैं, पैसा चोरी करते हैं और जो बैंक लूटकर भाग जाते हैं, उन्हें भी बचाते हैं. इसलिए जनता को सतर्क रहना होगा, वरना मोदी-शाह देश को डुबो देंगे.”
तेजस्वी बोले- लालू का बेटा डरने वाला नहीं है
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “यह बिहार की धरती है, जो लोकतंत्र की जननी मानी जाती है. दो भाजपाई, चुनाव आयोग के साथ मिलकर यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. आप ही बताइए, आप लोकतंत्र चाहते हैं या राजतंत्र? बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानते हैं. ये लोग बिहारियों को ठगने आए हैं. फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और जीत चाहते हैं बिहार में. ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “आपको तय करना है कि आपको ओरिजिनल मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट मुख्यमंत्री. जब लालू जी ने इनके आडवाणी को गिरफ्तार करवा दिया था, तो उनका बेटा तेजस्वी एफआईआर से डरने वाला नहीं है. हमारे तो भगवान का जन्म भी जेल में हुआ था. आज तक लालू यादव इनसे नहीं झुके, और तेजस्वी भी कभी नहीं झुकेगा.”
हेमंत बोले- जेल में नहीं होता तो NDA को झारखंड में खाता नहीं खोलने देता
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा एनडीए सरकार साजिश, ईडी और इनकम टैक्स जैसे हथकंडों के जरिए विपक्षी जनप्रतिनिधियों को डराने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने अब इन्हें बेनकाब करने का काम किया है. सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया, वरना जिस तरह झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, उसी तरह लोकसभा में भी एनडीए को खाता खोलने का मौका नहीं मिलता.
मुकेश सहनी बोले- यात्रा खत्म हो रही, लड़ाई जारी रहेगी
वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने जनसभा में कहा, ‘जब देश गुलाम था, तो पौने 200 साल लड़ाई लड़ने के बाद हमें आजादी मिली. इसके बाद संविधान ने हमें वोट देने का अधिकार दिया. नेता सोचती है कि जनता के लिए अच्छा काम करे, नहीं तो जनता हमें बदल देगी. लेकिन मोदी जी को इसकी चिंता नहीं. क्योंकि वो जनता के वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी कर जीत हासिल करते हैं. आज यात्रा भले खत्म हो रही, लड़ाई खत्म नहीं हो रही है. बूथ-बूथ जाकर मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत हैं.’
डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेडिंग
डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है. पटना एसएसपी ने बताया कि मार्च को डाकबंगला चौराहा तक की ही परमिशन मिली है. यहां यात्रा को रोका जाएगा. सिर्फ नेताओं को आगे बढ़ने की सूचना है. सभी कार्यकर्ताओं को यहीं रोक दिया जाएगा.
मंच पर पहुंचे INDIA गठबंधन के नेता
यात्रा गांधी मैदान से चलकर अब डाकबंगला चौराहे पर पहुंच चुकी है. यहां राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता लोगों को संबोधित करेंगे. मंच पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद हैं.
Voter Adhikar Yatra Live: जेपी गोलबंर पहुंची वोटर अधिकार यात्रा
वोटर अधिकार यात्रा के तहत इंडिया गठबंधन के नेताओं का मार्च जेपी गोलंबर तक पहुंच चुका है. गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक की सड़कों पर कार्यकर्ताओं हुजूम है. दोनों लेन पर हाथों में झंडा लिए कार्यकर्ता खड़े हैं.
बैलगाड़ी से समापन मार्च में पहुंचे RJD समर्थक
गांधी मैदान से निकला वोटर अधिकार मार्च
पटना के गांधी मैदान से वोटर अधिकार मार्च निकल चुमका है. खुली जीप में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता हैं.
गांधी मैदान से निकला वोटर अधिकार मार्च
पटना के गांधी मैदान से वोटर अधिकार मार्च निकल चुमका है. खुली जीप में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता हैं.
पटना पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Voter Adhikar Yatra Live: पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. JMM कार्यकर्ताओं ने सीएम को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्त्ता पार्टी का झंडा लिए नजर आये.
पटना पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Voter Adhikar Yatra Live: पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सीएम का जोरदार स्वागत हुआ. JMM कार्यकर्ताओं ने सीएम को माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्त्ता पार्टी का झंडा लिए नजर आये.
गांधी मैदान पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. यहां महागठबंधन के कार्यकर्ता समेत अन्य कई बड़े नेता पहले से ही मौजूद हैं. गांधी मैदान से डाक बंगला की ओर लोगों का हुजूम आना शुरू हो गया है.
लोकतंत्र का हत्यारा कौन है, पूरा देश जानता है: सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को देश के लोगों को बताना चाहिए और उनसे माफी भी मांगनी चाहिए कि इस देश में लगभग 100 सरकारों को कांग्रेस पार्टी ने बर्खास्त किया, जे.पी. आंदोलन के तहत देश के सभी बड़े नेताओं को जेल में बंद किया. लोकतंत्र का हत्यारा कौन है, यह पूरा देश जानता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 साल से सरकार चल रही है, पूरे देश में लोकतंत्र स्थापित है. मैं महागठबंधन के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप लोगों ने जो ‘गाली-गलौज’ यात्रा शुरू की है, इस पर आप माफी मांगेंगे क्या? नहीं तो आपको परिणाम भुगतने पड़ेंगे.”
पटना पहुंचे राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेता
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत पटना में होने वाले मार्च में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल विशेष विमान से राजधानी दिल्ली से पटना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और भाकपा महासचिव डी. राजा पहुंच चुके हैं. अन्य नेताओं के आने का क्रम लगातार जारी है.
Voter Adhikar Yatra Live: नौटंकीबाज लोगों की नौटंकी होगी: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर निशाना साधा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज नौटंकीबाज लोगों की नौटंकी होगी. ये लोग लोकतंत्र के दुश्मन हैं.

वोटर अधिकार मार्च में शामिल हुए CPI के महासचिव डी राजा समेत सीपीआई कार्यकर्ता
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा.”
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “एक बात स्पष्ट है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है. इस बार जनता खूंटा ठोक कर इन्हें बिहार से भगाने का काम करेगी और बिहार से पूरे देश में ये संदेश जाएगा. लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाले लोगों को करारा जवाब मिलेगा.”
झारखंड के सीएम यात्रा में होंगे शामिल
Voter Adhikar Yatra in Patna: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पटना में आयोजित राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. इस क्रम में वे बिहार की जनता को संबोधित करेंगे.
पटना में आयोजित आज के कार्यक्रम को लेकर महागठबंधन के समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपने नेताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सुबह से ही गांधी मैदान में पहुंच चुके हैं. पार्टी के झंडों से गांधी मैदान और आसपास का इलाका पटा पड़ा है.
हमारे यूट्यूब चैनल पर भी आप गांधी मैदान की सीधी तस्वीरें देख सकते हैं. यहां क्लिक करें
Voter Adhikar Yatra in Patna: सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर
पटना में आज आयोजित होने वाली इंडिया ब्लॉक की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर साइबर पुलिस उपाधीक्षक नीतीश चंद्र धारिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की भ्रामक या गुमराह करने वाली खबर न फैल सके. उन्होंने बताया कि शहर के हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही लोगों से अपील की कि वे सिर्फ सत्यापित खबरों पर ही भरोसा करें. यदि कोई जानकारी संदिग्ध या भ्रामक लगे, तो उसे एक-दो स्रोतों से जांचने-परखने के बाद ही उस पर विश्वास करें और कोई कदम उठाएं.
Voter Adhikar Yatra LIve: पटना आने के लिए राहुल गांधी अपने आवास से निकल चुके हैं. पटना के गांधी मैदान को महागठबंधन के सहयोगी दलों के बैनर पोस्टर से सजाया गया है. गांधी मैदान में समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है. सड़कों पर भी भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक दिखायी दे रहे हैं.
यात्रा के समापन के साथ एक महत्वपूर्ण पड़ाव पूरा हुआ: दीपांकर भट्टाचार्य
माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के साथ आज एक महत्वपूर्ण पड़ाव पूरा हुआ है. उन्होंने साफ किया कि जब तक जनता को उसका मताधिकार पूरी तरह से नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता ने यात्रा को बताया सफल
Voter Adhikar Yatra in Patna: कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर कहा कि “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में गूंज रहा है. उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार से छेड़छाड़ करने की साजिश के खिलाफ अब जनता पूरी तरह जाग चुकी है. सुप्रिया श्रीनेत के अनुसार, एक वोट ही नागरिक को उसका असली अधिकार देता है, सरकार चुनने का, सवाल पूछने का और सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखने का. मताधिकार छीनकर नागरिक को प्रजा बनाने की कोशिश की गई, लेकिन यह यात्रा उस साजिश के खिलाफ जनता की बुलंद आवाज साबित हुई. उन्होंने इसे बेहद सफल करार दिया और कहा कि बिहार पूरी तरह उठ खड़ा हुआ है.
पदयात्रा को लेकर गांधी मैदान का ट्रैफिक प्लान बदला गया
Bihar Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस की तरफ से जारी आज की यात्रा का शेड्यूल
Voter Adhikar Yatra LIve: पटना आने के लिए राहुल गांधी अपने आवास से निकल चुके हैं…
Voter Adhikar Yatra LIve: पटना आने के लिए राहुल गांधी अपने आवास से निकल चुके हैं. पटना के गांधी मैदान को महागठबंधन के सहयोगी दलों के बैनर पोस्टर से सजाया गया है. गांधी मैदान में समर्थकों का हुजूम उमड़ रहा है. सड़कों पर भी भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक दिखायी दे रहे हैं.
कांग्रेस की तरफ से जारी आज की यात्रा का शेड्यूल
Bihar Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस की तरफ से जारी आज की यात्रा का शेड्यूल
यात्रा की टाइमलाइन
मार्च का रूट कुछ इस प्रकार है
Voter Adhikar Yatra in Patna: मार्च का निर्धारित रूट गांधी मैदान गेट नंबर एक से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, नेहरू पथ और इनकम टैक्स चौराहा से होते हुए आंबेडकर पार्क पर खत्म होना है, जहां दोपहर 1 बजे नेताओं का संबोधन भी होगा.