Bihar Weather: बिहार के जिलों में बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से 2 सितंबर के लिए बिहार के 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, अरवल, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही इन जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
23 जिलों में सामान्य से कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में मानसून ने इस बार गजब का रंग दिखाया है. अधिक बारिश वाले जिलों के रूप में पहचाने जाने वाले जिलों में इस बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई है. फिलहाल पूरे बिहार के 23 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. केवल 15 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश दर्ज हुई है.
सामान्य से 29 प्रतिशत कम हुई बारिश
अगस्त महीने में बेहतर बारिश के बाद भी 31 अगस्त तक की बिहार में बारिश सामान्य से 29 प्रतिशत कम हुई है. उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी बिहार के बेहतर बारिश वाले जिलों में मानसून कुछ कम सक्रिय दिखाई दिया है. पूर्वी चंपारण में 61 प्रतिशत, सीतामढ़ी 61, सहरसा 57, सुपौल 55, गोपालगंज 53, मुजफ्फरपुर 53, पश्चिमी चंपारण 52, मधेपुरा 57, मधुबनी 50, पूर्णिया 50, सारण और अररिया में 45 प्रतिशत बारिश हुई.
इन जिलों में सामान्य बारिश
इसके अलावा अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, बक्सर, गया, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, शेखपुरा और वैशाली जिलों में सामान्य या इससे कुछ अधिक बारिश हुई है. भागलपुर, भोजपुर, कटिहार, किशनगंज, भभुआ के साथ अन्य जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज हुई है.
बिहार में अगले कुछ दिनों तक का मौसम
मौसम विभाग की माने तो, तीन-चार दिन कम बारिश के आसार है. इस दौरान दो से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने के संकेत है. पांच सितंबर से बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है.
Also Read: Bihar News: पटना का ये इलाका बना कचरा घर! बदबू से लोगों का हाल बेहाल, गुस्से में दी भयंकर चेतावनी