EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राजगीर में भारत की धमाकेदार जीत, दिलीप तिर्की बोले- “बिहार बनेगा नया खेल हब”


Asia Cup Hockey 2025: बिहार के राजगीर में चल रहे मेंस एशिया कप हॉकी 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 4-2 से मात दी. इससे पहले टीम ने चीन पर 3-1 से जीत दर्ज की थी. टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत ने भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा दिया है.

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की ने कहा कि बिहार खेलों का नया केंद्र बन सकता है. उन्होंने राज्य सरकार की तारीफ करते हुए राजगीर में भविष्य में और अंतर्राष्ट्रीय मैच कराने का भरोसा जताया.

बिहार में खेलों का नया इतिहास

राजगीर की धरती पर पहली बार किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. दर्शकों की भारी भीड़ और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने इस आयोजन को खास बना दिया है. सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक दर्शक मैदान में डटे रहते हैं. गर्मी और धूप के बावजूद हजारों लोग मैच देखने पहुंच रहे हैं. तिर्की ने कहा कि यह उत्साह दिखाता है कि बिहार में हॉकी को लेकर गहरी रुचि है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलीप तिर्की ने कहा, “बिहार सरकार ने जिस तरह हर स्तर पर सहयोग किया है, वह काबिले तारीफ है. राजगीर जैसे ऐतिहासिक स्थल पर इस स्तर का आयोजन होना बिहार को खेलों के नक्शे पर नई पहचान दिलाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में भी राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन कराया जाएगा.

भारत का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने एशिया कप की शुरुआत चीन के खिलाफ जीत से की. पहले मैच में भारत ने 3-1 से बाजी मारी. इसके बाद दूसरे मैच में जापान को 4-2 से हराकर टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए. इन जीतों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है और दर्शकों में उत्साह का माहौल बना दिया है. अब टीम का फोकस अगले मुकाबलों पर है.

पाकिस्तान की भागीदारी पर बोले तिर्की

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब जूनियर हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो तिर्की ने कहा, “मैंने भी अखबारों में पढ़ा है कि पाकिस्तान ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है. अगर वे आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे.
उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार भारत सरकार ने पाकिस्तान टीम को क्लीयरेंस दी थी, लेकिन उन्होंने सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया. तिर्की ने कहा कि अभी समय है और हालात पर नजर रखी जा रही है. अगर पाकिस्तान नहीं आता है तो समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.

जूनियर हॉकी विश्व कप की तैयारियां

हॉकी इंडिया अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जूनियर हॉकी विश्व कप इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में हैं. तिर्की ने कहा कि हालांकि भारत सरकार ने द्विपक्षीय खेल संबंधों पर रोक लगा रखी है, लेकिन यह रोक विश्व कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंटों पर लागू नहीं होती.

दर्शकों का जोश बना खास

राजगीर में आयोजित इस टूर्नामेंट में दर्शकों की भारी भीड़ खास आकर्षण रही. सुबह के मुकाबलों से लेकर दोपहर के मैचों तक दर्शकों की मौजूदगी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. तिर्की ने कहा कि यहां का माहौल बताता है कि बिहार में हॉकी को लेकर जबरदस्त जुनून है. यही जुनून राज्य को भविष्य में खेलों का मजबूत गढ़ बनाएगा.

बिहार में खेलों का नया अध्याय

एशिया कप 2025 का आयोजन राजगीर के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है. अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी और दर्शकों की भागीदारी ने यह संदेश दिया है कि बिहार अब बड़े खेल आयोजनों के लिए तैयार है.

दिलीप तिर्की के बयान ने इस उम्मीद को और मजबूत कर दिया है कि आने वाले समय में राजगीर और बिहार कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का केंद्र बनेगा.

Also Read: Bihar News: 1 करोड़ से अधिक बच्चों को स्मार्ट बनाने की तैयारी, नीतीश सरकार लाएगी AI और डिजिटल शिक्षा योजना