Palamu News: पलामू जिला मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Panjab National Bank) के बाजार शाखा के लॉकर में रखे 90 लाख के गहने गायब हो गये. मामले में PNB के पूर्व बैंक मैनेजर, पूर्व लॉकर इंचार्ज सह वर्तमान मैनेजर पर शहर थाना में भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पूर्व मैनेजर आनंद कुमार, पूर्व लॉकर प्रभारी सह वर्तमान बैंक मैनेजर देवेंद्र कुमार, आरती सिंह व आदित्य सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन चारों पर कार्रवाई शुरू की जायेगी.
लॉकर में थे 6 सोने के हार और दर्जनों गहने
इस संबंध में भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में 2016 से लॉकर (Locker) है, जिसका नंबर 215 है. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बैंक अधिकारियों के सामने लॉकर खोला गया, तो लॉकर में रखे गये सभी गहने गायब थे. इसके बाद उन्होंने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी. संजय कुमार सिंह ने बताया कि लॉकर में 6 सोने के हार, दो चैन, चार कंगन, आठ अंगूठी, दो लेडिज अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, चार कान की बाली, दो नथिया सहित कई अन्य सोने के गहने थे.
अप्रैल में खो गयी थी लॉकर का चाभी
संजय कुमार सिंह टाटा स्टील में नॉर्थ इंडिया के मार्केटिंग हेड है. वे दिल्ली में रहते हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल 2025 में उन्होंने तत्कालीन बैंक मैनेजर आनंद कुमार को इस संबंध में लिखित शिकायत की थी कि उनके बैंक के लॉकर का चाभी खो गया है. चाभी बनवाया जाये, तब तत्कालीन बैंक प्रबंधक आनंद कुमार ने दो माह का वक्त मांगा था. इसी बीच उनका स्थानांतरण दूसरे जगह हो गया. उनके जगह पर इसी बैंक में कार्य कर रहे लॉकर इंचार्ज देवेंद्र कुमार वर्तमान में इस बैंक के प्रबंधक हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
वीडियोग्राफी के साथ तोड़ा गया लॉकर
10 जुलाई को सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉकर तोड़ा गया, तो लॉकर में रखे गये गहने गायब थे. लॉकर तोड़ने के समय पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी थी. इसके साथ हीं बैंक के दो गवाह, मैनेजर, ऑडिटर व वकील के सामने लॉकर तोड़ा गया था. संजय कुमार ने बताया कि जब लॉकर का रजिस्टर देखा गया. तब इसमें पाया गया कि 19 फरवरी 2025 को लॉकर रजिस्टर में एंट्री है. उन्होंने कहा कि आखिर मेरे बिना अनुमति के लॉकर को कैसे खोला गया. यह संदेहास्पद है.
भाभी और बैंक मैनेजर समेत अन्य पर शक
संजय कुमार ने दर्ज शिकायत में कहा है कि 19 फरवरी 2025 को उनकी भाभी आरती, पूर्व बैंक मैनेजर आनंद कुमार, लॉकर प्रभारी देवेंद्र कुमार राम ने साथ मिलकर बैंक के लॉकर से 85 से 90 लाख रुपये के आभूषण की चोरी की है. लिखित आवेदन के आधार पर बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि उनकी भाभी आरती सिंह 28 जनवरी से 28 फरवरी व 10 अप्रैल से 25 अप्रैल तक डालटनगंज में ही मौजूद थी.
इसे भी पढ़ें
अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून, सितंबर के पहले दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
Lightning Strike Havoc: झारखंड में थम नहीं रहा आसमानी बिजली का कहर, पांच साल में वज्रपात से 1700 लोगों की मौत
वोटर अधिकार यात्रा समापन: आज शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, पटना में दिखेगी इंडिया गठबंधन की एकजुटता