Bihar News: बिहार के नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने रविवार देर शाम पदभार संभाल लिया. इस मौके पर विदा हो रहे मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने उन्हें खुद कुर्सी पर बैठाया और शुभकामनाएं दीं. समारोह में दोनों अधिकारियों के परिवारजन और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब बिहार प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद की जा रही है.
पदभार ग्रहण का विशेष पल
मुख्य सचिवालय में हुए इस सादे लेकिन भावुक समारोह में अमृत लाल मीणा ने अपने उत्तराधिकारी प्रत्यय अमृत को खुद से कुर्सी पर बैठाकर जिम्मेदारी सौंपी. इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने तालियों से उनका स्वागत किया.
अमृत लाल मीणा की विदाई
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हुए। रिटायरमेंट से 27 दिन पहले ही सरकार ने उन्हें मुख्य सचिव पद पर पोस्ट किया था. विदाई समारोह में उनके जीवन और कार्यकाल पर एक वीडियो भी दिखाया गया.
राजस्थान के करौली जिले के साधारण परिवार से निकलकर वे मुख्य सचिव बने और अपने कार्यकाल में तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए.
प्रत्यय अमृत का प्रोफ़ाइल
नए मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और विकास आयुक्त जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं. अपनी कार्यशैली और प्रशासनिक दक्षता के लिए पहचाने जाने वाले प्रत्यय अमृत के कार्यकाल से राज्य में कई नई पहल की उम्मीद जताई जा रही है.
विदाई और पदभार ग्रहण समारोह में डीजीपी विनय कुमार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हरजोत कौर, मिहिर कुमार सिंह, वंदना प्रेयषी, लोकेश कुमार सिंह, एच. श्रीनिवास और विकास आयुक्त एस. सिद्धार्थ सहित कई अफसर मौजूद थे. अमृत लाल मीणा और प्रत्यय अमृत की पत्नियां भी इस मौके पर मौजूद रहीं. वहीं, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े.
प्रशासन में नई शुरुआत
अमृत लाल मीणा की कार्यशैली और उपलब्धियों की सराहना करते हुए अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी. अब बिहार की नौकरशाही की बागडोर प्रत्यय अमृत के हाथों में है. उनकी कार्यशैली को देखते हुए प्रशासनिक हलकों में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वे बिहार को नई दिशा देंगे.
Also Read: Bihar Weather Today: सितंबर की शुरुआत में मॉनसून पर ब्रेक, उमस भरी गर्मी से मिलेगी कब राहत?