Bihar News: बक्सर में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत, पथराव में पुलिसकर्मी जख्मी, सीओ की तबीयत बिगड़ी
Bihar News: बक्सर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर एसडीपीओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. पुलिस पर भी हमला किया गया. ग्रामीणों के द्वारा किए गए पथराव में करीब 6 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. वहीं हमले में दो गाड़ियों के शीशे भी टूटे.
क्यों हुआ विवाद
धनसोई थाना क्षेत्र के समहुता पोखरा पर दोपहर में बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची और पोखरा के आसपास के गुमटीनुमा दुकानों को हाइड्रा से हटाने लगी. जिसका विरोध करने पर पुलिस ने हल्का बल का भी प्रयोग किया. जिससे ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए पत्थर चलाने लगे. ग्रामीणों द्वारा हमला करने से आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए. सीओ डॉ. शोभा रानी की भी तबीयत खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी
गांव में तनाव का माहौल
इसके बाद ग्रामीणों ने रोड पर टायर जला कर दिनारा-धनसोई मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. पोखरा के ग्रामीणों ने सीओ और पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, तो प्रशासन बिना बताए हमारे दुकानों को उठाकर क्यों फेंकने लगी. इस हमले में दर्जन महिलाएं और पुरुष भी पुलिस की लाठी से चोटिल बताए जा रहे हैं. वहीं मामला बढ़ता देख धनसोई थाना प्रभारी द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. फ़िलहाल गांव में तनाव का माहौल है. तनाव को देखते हुए सदर एसडीपीओ गौरव पाण्डेय मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने विवादित स्थल का मुआयना किया.
क्या है मामला
ग्रामीणों ने बताया कि अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी की मिली भगत से एक दबंग़ ने सारी सरकारी जमीन जो 11 बीघा 6 कट्ठा है, उसे अपने नाम करवा लिया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में मामला दर्ज करवाया है. रविवार की घटना के बारे में वकील को बताया गया. जिन्होंने कहा है कि सोमवार को स्टे लगवाने का प्रयास करेंगे.
बोले थानाध्यक्ष…
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने कहा कि हमने किसी पर भी कोई बल का प्रयोग नहीं किया. जबकि एक व्यक्ति के कहने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट पत्थर चलाया है. जिसमे कई जवान चोटिल हुए हैं. एक पुलिस वाहन का शीशा भी तोड़ा गया है. इस दौरान बचाव के दौरान सीओ की तबीयत खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों को चिन्हित कर कारवाई की जाएगी.
The post Bihar News: बक्सर में पुलिस और ग्रामीणों में भिड़ंत, पथराव में पुलिसकर्मी जख्मी, सीओ की तबीयत बिगड़ी appeared first on Prabhat Khabar.