EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Karma Puja 2025: बोकारो में निकली भव्य करम जावा शोभायात्रा, मांदर की थाप पर लोग जमकर थिरके


Karma Puja 2025: चास (बोकारो)-वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से रविवार को ‘डहरे करम‘बेड़ाहा’ चाला करम नाचब माझ शहरे’ कार्यक्रम के तहत चास आईटीआई मोड़ स्वर्गीय जगरनाथ महतो चौक से बोकारो नया मोड़ बिरसा चौक तक विशाल करम जावा शोभायात्रा निकाली गयी. शुरुआत झारखंड महिला बाल विकास आयोग की अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बेबी देवी, मंच के संयोजक राजेश महतो, झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो, आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो व मंच के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर व पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की.

मांदर की थाप पर थिरके युवक-युवतियां

चास व चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न गांवों से हजारों युवक-युवतियां यात्रा में शामिल हुए. सभी महिलाएं व युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर करम गीतों की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रही थीं. चास से बोकारो जाने के क्रम में विभिन्न चौक-चौराहों पर अखाड़ा लगाकर करम गीतों पर युवतियों ने सामूहिक नृत्य से समां बांध दिया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने झारखंड सांस्कृतिक आधारित झूमर व करम गीत प्रस्तुत किया. करम के गीत, मांदर की थाप-नगाड़े की गूंज से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. आइटीआइ मोड़ चास से नया मोड़ तक करीब आठ किमी की दूरी तय कर बिरसा चौक पहुंच कर करम शोभा यात्रा करम आखड़ा में तब्दील हो गयी. बिरसा चौक पर गोला बनाकर करम गीत पर युवतियों ने सामूहिक नृत्य किया.

ये भी पढ़ें: Durga Puja Pandal 2025: धनबाद का यह पूजा पंडाल होगा खास, वडोदरा के प्रसिद्ध लक्ष्मी विलास पैलेस में विराजेंगी मां दुर्गा

संस्कृति का धरोहर है करम परब-राजेश महतो

मंच के संयोजक सह जिप सदस्य राजेश महतो ने कहा कि करम परब मूल रूप से प्रकृति की सृजनगाथा एवं मातृत्व शक्ति स्वरूप कुंवारी बालाओं पर आधारित है. झारखंड में हजारों वर्षों से मनाया जाने वाला करम परब हमारी संस्कृति का धरोहर है. वर्तमान में लोग गलत दिशा में जा रहे हैं. करम परब की शुद्धता में परिवर्तन हो रहा है, जो हमारी संस्कृति के लिए गलत है. इसलिए करम परब के महत्व को संजोये रखने के लिए मंच इस प्रकार का कार्यक्रम कर लोगों को झारखंडी संस्कृति के प्रति जागरूक कर रहा है. झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो, आजसू के जिला अध्यक्ष सचिन महतो सहित मंच के अन्य सदस्यों ने कहा कि यह पर्व भाई- बहनों के अटूट प्रेम के साथ-साथ प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देता है. करम परब झारखंड संस्कृति की धरोहर है. झारखंड की सभ्यता व संस्कृति को बचाने के लिए हमलोगों को आगे आना होगा.

जगह-जगह लगा सेवा शिविर

शोभा यात्रा में शामिल युवतियां एवं अन्य लोगों के लिए नयामोड़ में सामाजिक संस्था बिरसा हेल्थ केयर एंड वेलफेयर, धर्मशाला मोड़ में झारखंड सांस्कृतिक मंच, चास प्रखंड कार्यालय के बाहर, गरगा पुल के पास सहित अन्य जगहों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा शिविर लगाया. शिविर में लोगों के बीच पानी, शरबत, चना, बिस्कुट सहित अन्य सामग्री वितरण किया गया. शिविर लगने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

कौन-कौन थे शामिल

यात्रा में वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच के सदस्य दयामय महतो, सचिन महतो, दुर्गाचरण महतो, प्रशांत मल्लिक, संग्राम सिंह, हरे कृष्ण महतो, मुकेश महतो, सुफल महतो, सपन महतो, सुबल महतो, अशोक महतो, संतोष महतो, किरण मांझी, दीपक महतो, युधिष्ठिर महतो, निमाई महतो, अर्जुन रजवार, माथुर महतो, आदिवासी सचिन, बबलू महतो, तपन महतो, दिलीप महतो, रामदयाल, परमेश्वर, महेश, संकेत, ऋषिकेश महतो, रामबिलास, सरोज महतो, कुमोद, लक्ष्मण, राम साव, दिलीप तिवारी, सागर रजवार आदि उपस्थित थे.