EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शराब की आदत से तंग आकर दामाद को उतारा मौत के घाट, परेशान ससुर ने 12 हजार की सुपारी देकर कराई हत्या 


Bihar News: सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव में एक खौफनाक वारदात ने सबको दहला दिया. यहां एक ससुर ने अपने ही दामाद की हत्या की सुपारी देकर ऐसी साजिश रची, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया. शराब पीने की आदत से परेशान ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट.

शराबी दामाद से तंग आया ससुर

मृतक की पहचान दिलीप सिंह के रूप में हुई है, जो लंबे समय से अत्यधिक शराब पीने का आदी था. पुलिस जांच में सामने आया कि दामाद की आदत से तंग आकर ससुर अकलु महतो ने अपनी संपत्ति बेचकर 12 हजार रुपये में उसकी हत्या की सुपारी दे दी.

कुल्हाड़ी से बेरहमी से की गई हत्या

पुलिस के अनुसार, सुपारी किलरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए कुल्हाड़ी का इस्तेमाल किया. दिलीप सिंह की हत्या के साथ ही उसके एक दोस्त को भी शराब पिलाने के बहाने बुलाया गया और बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. दोनों शव बसवारी में थोड़ी दूरी पर मिले.

सुपारी किलरों को आधा ही पैसा मिला

हत्या के बाद ससुर अकलु महतो ने सुपारी किलर को तय राशि में से केवल 5 हजार रुपये ही दिए. बाकी रकम लेकर वह मुकर गया. पुलिस जांच में यह खुलासा होने के बाद ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर खौफ और आक्रोश दोनों देखा गया.

पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

मामले का पर्दाफाश सदर डीएसपी टू आशीष आनंद के नेतृत्व में हुआ. SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह पूरी साजिश दामाद की शराबखोरी से तंग आकर रची गई थी. फिलहाल आरोपी ससुर और हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: पत्नी के हाथों की मेहंदी का अभी रंग भी नहीं उतरा था, तभी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सारण के जवान की मौत