EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर एरिया


Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून कमजोर पड़ चुका है. इसकी वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ बहुत हल्के से हल्के दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक 13.8 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के पंचेत डीवीसी में हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है.

2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर

मौसम विभाग ने कहा है कि 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में फिर से एक नया लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) बन रहा है. इसके असर से झारखंड में कहीं-कहीं तेज हवाओं और गरज के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

1 से 4 सितंबर तक गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि 1 सितंबर से 4 सितंबर तक यही हाल रहेगा. यानी कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की संभावना है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

3 दिन में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं

मौसम केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद 2 दिन में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक कमी आने की संभावना जतायी जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

1 से 4 सितंबर तक रांची में हल्के से मध्यम वर्षा संभव

राजधानी रांची के मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 1 से 4 सितंबर तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. एक या दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 28 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से 22 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

Image 378
झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर एरिया 4

अगस्त में सामान्य से 13 फीसदी कम बरसा मानसून

अगस्त के महीने में झारखंड में मानसून की बारिश तो हुई है, लेकिन सामान्य से कम. 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच झारखंड में 290.6 मिमी वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. इस बार 251.5 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है, जो सामान्य से 13 फीसदी कम है. देवघर, गढ़वा, गोड्डा, और पाकुड़ में सामान्य से कम वर्षा हुई है. बाकी जिलों में सामान्य या उससे अधिक वर्षा हुई है.

Jharkhand Weather News: मानसून में 1013.1 मिमी झारखंड में हुई वर्षा

मानसून की बारिश की बात करें, तो 1 जून से 31 अगस्त 2025 के बीच झारखंड में 1013.1 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो इसी समयावधि में सामान्य वर्षापात 798.8 मिलीमीटर की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है. यानी इस बार मानसून 27 फीसदी अधिक बरसा है झारखंड में. राजधानी रांची और धनबाद समेत 10 जिलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है.

Image 379
झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून, 2 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया लो प्रेशर एरिया 5

झारखंड का उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक उच्चतम तापमान 35.9 डिग्री सेंटीग्रेड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सरायकेला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.

इन जिलों में 1000 मिमी से ज्यादा बरसा मानसून

जिला वर्षापात
धनबाद 1175.4 मिलीमीटर
पूर्वी सिंहभूम 1498.4 मिलीमीटर
जामताड़ा 1096.3 मिलीमीटर
खूंटी 1152.3 मिलीमीटर
लातेहार 1228.6 मिलीमीटर
रामगढ़ 1074.3 मिलीमीटर
रांची 1288.7 मिलीमीटर
सरायकेला-खरसावां 1323.2 मिलीमीटर
सिमडेगा 1095.4 मिलीमीटर
पश्चिमी सिंहभूम 1104.6 मिलीमीटर
स्रोत – मौसम केंद्र रांची

24 घंटे के दौरान झारखंड में कहां, कितनी बारिश हुई

केंद्र वर्षापात
पंचेत डीवीसी 13.8 मिलीमीटर
बोराम 11.6 मिलीमीटर
सरयू 10.0 मिलीमीटर
मांडर 08.8 मिलीमीटर
पंचेत 07.2 मिलीमीटर
सिकटिया 06.8 मिलीमीटर
करमाटांड़ 04.4 मिलीमीटर
रांची 03.4 मिलीमीटर
डालटनगंज 02.6 मिलीमीटर
बानो सिमडेगा 01.5 मिलीमीटर
मंझारी 01.2 मिलीमीटर
गढ़वा 00.5 मिलीमीटर
सुजनी 00.5 मिलीमीटर
स्रोत – मौसम केंद्र रांची

इसे भी पढ़ें

पलायन का दंश झेलता बोकारो का चतरोचट्टी, 3 महीने में ताबूत में लौटे 5 प्रवासी श्रमिक

रांची में मवेशियों में लम्पी वायरस जैसे लक्षण, नमूना एकत्र करने के लिए गांवों में जायेगी टीम

आदिवासी भाषाओं का हिंदी और अंग्रेजी में होगा अनुवाद, 1 सितंबर को आदि वाणी ऐप की लांचिंग

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए किसने किया मजबूर?