Bihar News: बिहार के मुंगेर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पति ने पत्नी से 5 लाख रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने लाश को छिपाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
शादी के सालों बाद दहेज की नई मांग
हरपुर थाना क्षेत्र के शंभूगंज गांव निवासी अजीत कुमार की शादी वर्ष 2013 में टेटीया बंबर प्रखंड के शिवपुर गांव की संगिना कुमारी से हुई थी. शुरूआती दिनों में वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन दिल्ली में सिलाई का काम करने वाले अजीत ने समय बीतने के बाद खुद का दुकान खोलने की योजना बनाई. इसके लिए उसने ससुराल पक्ष से 5 लाख रुपये दहेज की मांग रखी.
पैसे के लिए बढ़ता विवाद
संगिना ने पति की यह मांग ठुकरा दी क्योंकि उसके पिता खुद कर्ज से दबे हुए थे और इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं थे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होने लगे. अजीत कई बार पत्नी के साथ मारपीट भी करता था. चार दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन 29 अगस्त को स्थिति भयावह हो गई.
हत्या और शव छिपाने की कोशिश
गुस्से में अजीत ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को छिपाने के लिए वह अपने भाइयों के साथ गांव की नदी में फेंकने जा रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने इस पूरी घटना को देख लिया और इसकी सूचना पुलिस व मृतका के मायके वालों को दी.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घबराकर आरोपी शव को घर में ही छोड़कर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके भाइयों की तलाश में छापेमारी जारी है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहेज प्रथा को लेकर आक्रोश जता रहे हैं.
Also Read: पत्नी के हाथों की मेहंदी का अभी रंग भी नहीं उतरा था, तभी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सारण के जवान की मौत