New Bridge in Bihar: बिहार के आरा शहर के वार्ड नंबर 36 के श्री टोला मोहल्ले में सरदार पटेल बस पड़ाव के पास नहर पर डबल लेन का बड़ा पुल बनाया जाएगा. इसके निर्माण में कुल 50 लाख रुपए की लागत आएगी. मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति बहुल बड़ी आबादी के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी, जिसे पूरा कर दिया गया है. सांसद की निधि से पुल और संपर्क पथ का निर्माण होगा. इसके लिए सांसद ने जिला योजना पदाधिकारी को गत 25 अगस्त को पत्र भेजा है. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी की तरफ से कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है.
शहर तक जाने के लिए छोटी पुलिया का सहारा
मिली जानकारी के अनुसार लोगों को मोहल्ले से निकलकर शहर तक जाने के लिए सिंगल छोटी पुलिया में काफी संकीर्णता के बीच किसी तरह छोटे वाहन के जाने का रास्ता मुश्किल से था. यदि इस पुल में कोई टेम्पो, ई रिक्शा या कार पार कर रही हो तो कोई व्यक्ति इसमें नहीं पार कर सकता. यदि कोई व्यक्ति इस दौरान इसमें प्रवेश कर जाए, तो दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है.
कई बुनियादी सुविधाओं की मांग
अब लोग नगर निगम की तरफ से बुनियादी सुविधाएं मिलने की आस लगाए हैं. यहां के लोग नल जल योजना से पानी की आपूर्ति बहाल करने, बड़े नाले का निर्माण, दो सामुदायिक भवन का निर्माण, सामुदायिक शौचालय, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, यूरिनल, नाली- गली, पार्क सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोगों की मांग हुई पूरी
शहर के श्री टोला मोहल्ले में लोगों को बहुत सारी जरूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस मोहल्ले में पतली पुलिया की समस्या और लोगों की अपील के बाद पुल निर्माण का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में जिला योजना पदाधिकारी को पत्र के साथ 50 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा कर दी गई है. इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर विभाग की तरफ से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अब फर्राटेदार दौड़ेंगे वाहन, फोरलेन बाईपास और रिंग रोड से बिहार के इस जिले को मिलेगी रफ्तार