New Liquor Policy: झारखंड (Jharkhand) में कल 1 सितंबर से नयी उत्पाद नीति लागू होगी. इसी के साथ राज्य में शराब की नयी दर भी लागू की जायेगी. राज्य सरकार की आबकारी नीति में संशोधन के बाद विदेशी और देसी शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव किया गया है. नये प्रावधान के तहत विदेश में बनी विदेशी शराब (फॉरेन मेड, फॉरेन लीकर) अब 6,600 रुपये तक सस्ती मिलेगी. जबकि, भारत में बनी विदेशी शराब (इंडिया मेड फॉरेन लीकर) 300 रुपये तक महंगी हो गयी है. इसके अलावा बीयर और देसी शराब की कीमत में भी 20 रुपये तक की वृद्धि की गयी है.
प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स की कीमत में भारी गिरावट
राज्य में नये रेट लागू होने के बाद प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स की कीमत में भारी गिरावट आयी है. रॉयल सैल्यूट की बोतल अब 20,000 रुपये की जगह 13,400 रुपये में यानी 6,600 रुपये कम में उपलब्ध होगी. इसी तरह रॉयल ब्रासक्ला सिंगल मॉल्ट का मूल्य 17,500 से घट कर 11,900 रुपये हो गया है. फॉरेन मेड, फॉरेन लीकर के लोकप्रिय ब्रांड ग्लेनलिवे 5,400 से घटकर 4,100 रुपये हो गया है. चिवास रीगल और ब्लैक लेबल भी 900 रुपये तक सस्ती हुई है. वाइन की कीमत में भी गिरावट हुई है. जेकब्स क्रीक 1,650 रुपये की जगह 1,250 रुपये में मिलेगी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
भारत में बनी विदेशी शराब के ब्रांड्स हुए महंगे
नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद भारत में बनी विदेशी शराब के अधिकांश ब्रांड्स महंगे हो गये हैं. पॉपुलर ब्रांड में ऑफिसर्स च्वाइस और रॉयल स्टैग जैसे ब्रांड 670 से बढ़कर 780 रुपये हो गये हैं. ओल्ड मोंक गोल्ड रिजर्व 780 रुपये से घटकर 675 रुपये में मिलेगी. वहीं, ब्लैक डॉग, 100 पाइपर्स और विलियम लॉसन की कीमत में 200-250 रुपये तक का इजाफा हुआ है. बकार्डी और गोल्फर शॉट की बोतल 100 रुपये तक महंगी हो गयी है. जबकि, एंटीक्विटी ब्लू व ब्लैंडर्स प्राइड की बोतल 150 रुपये महंगी हो गयी है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, सबजूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में मणिपुर को चटाया धूल
Jharkhand Weather: मॉनसून हुआ कमजोर, अब पड़ेगी भयंकर गर्मी, चढ़ेगा तापमान
Festival Special Train: दुर्गापूजा, दीपावली और छठ में चलेगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल