EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार के रोहतास में अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत, दो बदमाशों को लोगों ने जमकर पीटा


Bihar News: रोहतास जिला में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. शिवसागर प्रखंड के चंदवा गांव में शाम करीब 7 बजे बाइक से आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक जख्मी को मृत बता दिया. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी जोखन साह के रूप में हुई है. वहीं दो घायलों का इलाज चल रहा है. दो अपराधियों को पकड़कर ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा है.

क्या है पूरा मामला, जानिए

गांव में फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीओ, एसडीपीओ और बड़ी संख्या में पुलिस बल चंदवा गांव पहुंचे. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार, चंदवा गांव में शनिवार की शाम चहल पहल थी. इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी हाइ स्पीड से बाइक चलाकर गांव की सड़क पर निकले, तभी अपने घर से गांव के बाजार में अंडा खाने निकले कमलेश यादव ने हाइ स्पीड बाइक चलाने पर नाराजगी व्यक्त की, तो अपराधियों ने गोली चला दी.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भी भिड़े

बदमाशों को पकड़ने जो बढ़ा, उसे गोली मारते गए बदमाश

कमलेश को पेट और पीठ के बीच में गोली लगी. उसे गोली लगते देख, गांव का जोखन साह अपराधियों को पकड़ने के लिए लपका, तो उसकी छाती में अपराधियों ने गोली मार दी. फिर, अंधाधुंध फायरिंग कर भागने लगे, तो एक गोली अनिल महतो को जाकर लगी. इसके बाद ग्रामीण गोलबंद होकर अपराधियों पर टूट पड़े. अपराधी बाइक छोड़ भागने लगे. ग्रामीणों ने दो अपराधियों को धर दबोचा, जबकि तीसरा अंधेरे का लाभ उठा भाग निकला, जिसकी खोज में पुलिस और ग्रामीण जुटे हैं.

ग्रामीणों की पिटाई से अपराधी हुए बेहोश

गांव में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने अपराधियों की जमकर पिटाई की है, जिसके कारण दोनों समाचार लिखे जाने तक बेहोश हैं. उनकी बेहोशी के कारण नाम और गांव का पता नहीं चल पाया है. दोनों को इलाज के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले गयी है, जहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

एसडीपीओ बोले…

इस संबंध में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरे की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बेहोश हैं, जिसके कारण इनका गांव व नाम का पता नहीं चल पाया है. इनके होश में आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. एक अपराधी के किसी के घर में होने की बात कही जा रही है, तो कोई एक अपराधी के बारे में बता रहा कि वह खेत होकर भाग गया. पुलिस घरों में तलाशी के साथ खेतों में भी जांच कर रही है.