EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में वर्चस्व की लड़ाई में दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक को लगी गोली तो लोगों ने काटा बवाल


पटना के फुलवारीशरीफ में नौबतपुर–शिवाला रोड स्थित बोधगमा समारोह टोला के पास शनिवार की शाम को बदमाशों ने बाइक सवार दो दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. गोली लगने से फरीदपुर बाजार से लौट रहे युवक प्रमोद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करके हंगामा किया.

नौबतपुर–शिवाला हाईवे को जाम किया

स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रमोद को दानापुर सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और गुस्साए लोगों ने नौबतपुर–शिवाला हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा मचाया और पुलिस–प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. करीब ढाई घंटे तक जाम और बवाल की स्थिति बनी रही.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भी भिड़े

क्या है पूरा मामला…

बताया जाता है घटना के वक्त प्रमोद अपने दोस्त सनी यादव के साथ घूम कर आ रहा था. प्रमोद बाहर का रहने वाला है. यहां पसही फरीदपुर में उसका ननिहाल है. दोनों दोस्त किसी काम से कहीं गए थे और घूम कर वापस लौट रहे थे, तभी यह वारदात हुई. इन दोनों का पहले से पसही निवासी सन्नी सिंह से विवाद है और पहले से भी केस मुकदमा हो चुका है. लोगों का आरोप है कि सन्नी सिंह ने ही गोली मारी है.

गोली लगने से जख्मी दोस्त को लेकर भागा युवक

गोली सन्नी को निशाना बना कर चलाई गई थी मगर मोटर साइकिल के पीछे बैठे प्रमोद को लग गई. प्रमोद के जांघ में गोली लगी और सन्नी किसी तरह उसे लेकर बोधगांवा भाग कर पहुंचा. जहां से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नशे के खेल का दावा

जाम और आगजनी करने वालों कहना था कि जानीपुर थाना क्षेत्र के बोधगांवा से लेकर फरिदपुर तक नशे का धंधा जोरों से होता है. इस कारण पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था. वहीं सन्नी का भी एक व्यक्ति सन्नी सिंह से विवाद चल रहा था. लोगों का कहना था कि गोलीबारी करने वालों को गिरफ्तार किया जाए और नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए इस धंधे में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाये. लोगों का कहना था कि बोधगांवा से लेकर फरीदपुर तक ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा और शराब आदि की बिक्री खुलेआम होती है.

सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची

सूचना पर नौबतपुर, फुलवारी, खगौल, शाहपुर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष नौबतपुर, फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम, जानीपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सीओ फुलवारी सुशील कुमार, सिटी एसपी भानु प्रताप सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि गोली चलाने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और जाम समाप्त हुआ.

पीड़ित परिवार का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना की जड़ पुराना विवाद है. उन्होंने बताया कि सन्नी सिंह से पूर्व में भी झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश में गोली चलाई गई है. परिवार ने साफ कहा कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे फिर से सड़क जाम करेंगे. मौके पर मौजूद सीटीएसपी भानु प्रताप सिंह से पीड़ित परिवार को लोगों ने कहा कि संजय सिंह सन्नी सिंह का परिजन है. संजय सिंह ने ऐलान कर दिया है कि जाकर सनी यादव और प्रमोद की हत्या कर दो. यह खुलेआम इलाके में ऐलान कर चुका है. पीड़ित परिवार आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का दबाव बना रहे थे.

पुलिस ने बतायी दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है. पुलिस का कहना है कि इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसके कारण लगातार तनाव बना हुआ है.