Bihar News: अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र के नवटोल धनेश्वरी में शुक्रवार की देर रात करीब तीन बजे पंसस गुड्डू यादव के बालू, सीमेंट डिपो में सोये एक 40 वर्षीय कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. विष्णुदेव यादव का पुत्र जय कुमार यादव नवटोल धनेश्वरी गांव का ही रहने वाला था. इधर घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने आरोपित योगानंद यादव के पुत्र नयन यादव के घर में आग लगा दी. इससे नयन यादव जिंदा जल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
भारी संख्या में पुलिस पहुंची, अलर्ट मोड पर प्रशासन
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार की अगुवाई में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया. इसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व एसएफएल टीम भी धनेश्वरी पहुंची. रानीगंज थाना, बौंसी थाना, नरपतगंज थाना से भी पुलिस को बुलाया गया. पुलिस के अनुसार भू-विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका है. वहीं हालात तनावपूर्ण देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
ALSO READ: पटना में मासूम ‘रूद्र’ की मौत बनी पहेली, मां-पिता ने डर से शहर छोड़ा, डीजीपी से लगायी मदद की गुहार
जमीन को लेकर चल रहा वर्षों से विवाद
पंसस गुड्डू यादव व नयन यादव में करीब एक एकड़ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. बताया गया कि जयकुमार यादव डीपो में सोया हुआ था. पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव ने कहा कि हमलावरों का निशाना पर वे थे, लेकिन जयकुमार को गोली मार दी गयी. गोली की आवाज सुन वे चौकी के नीचे गिर गये व हमलावर वहां से भाग निकले. घटना से आक्रोशित लोगों ने नयन यादव के घर में आग लगा दी. इससे नयन यादव जिंदा जल गया. इस घटना में दो बाइक भी जल गयी.
कई बिंदुओं पर चल रही है जांच
फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल मामला नियंत्रण में है. पुलिस व एसएफएल टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
छावनी में बदला नवटोल धनेश्वरी गांव
भरगामा थाना क्षेत्र के नवटोल धनेश्वरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में जमीन विवाद से उपजे दोहरे हत्या कांड के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार व बौंसी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं.
कई थाना की पुलिस कर रही कैम्प
चारों थाना की संयुक्त तैनाती के कारण पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. गांव में गश्ती तेज कर दी गई है व संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर यह सुनिश्चित करने की कोशिश हो रही है कि गांव का माहौल और बिगड़े नहीं. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की सक्रियता से ग्रामीणों को थोड़ी राहत भी मिली है.