नीतीश कुमार वृश्चिक राशि से बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. नाम के पहले अक्षर के अनुसार, नीतीश कुमार की राशि वृश्चिक है. बिहार में एक ही राशि के व्यक्ति कई बार सीएम बने. मकर और तुला राशि के व्यक्ति सर्वाधिक तीन-तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे.
वृश्चिक राशि से नीतीश कुमार ही अबतक अकेले
कुंभ और मीन राशि के व्यक्ति भी दो-दो बार राज्य के मुखिया रहे. मगर, वृश्चिक राशि से नीतीश कुमार ही अब तक अकेले सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे. राजनीति में राशि को बड़ा संयोग माना जाता है. राशि के अनुसार, नामांकन से लेकर शपथ ग्रहण के समय निर्धारित किये जाते हैं. राशियों के महत्व में वृश्चिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है.
लालू, राबड़ी व कर्पूरी ठाकुर समेत पांच पूर्व सीएम के साथ भी बना संयोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों की राशि से भी कोई मुख्यमंत्री नहीं बना. महामाया प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर, भागवत झा आजाद, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की राशि वाला भी कोई दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री नहीं बना है. महामाया प्रसाद सिन्हा की राशि कर्क थी. कर्पूरी ठाकुर की मिथुन, भागवत झा आजाद की वृष, लालू प्रसाद की धनु और राबड़ी देवी की राशि मेष है. इनमें पूर्व सीएम महामाया, प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और भागवत झा आजाद का निधन हो गया है.
वृश्चिक राशि को सबसे प्रभावशाली माना जाता है
ज्योतिष चक्र में वृश्चिक राशि को सबसे प्रभावशाली माना जाता है. इस राशि के लोग अंदर से बेहद गहरे माने जाते हैं. हर बात को सतह से नीचे जाकर समझने की क्षमता रखते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस राशि के लोग जो ठान लेते हैं, उसे पूरा करते हैं. मुश्किल हालात में भी पीछे नहीं हटते. इस राशि के लोग अपनी योजनाएं जल्दी उजागर नहीं करते. लोग चाहकर भी इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर पाते.