EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

किडनी मरीजों को बड़ी सौगात, रांची में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी


Kidney Patient Gift: रांची-झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं. राज्य के स्वास्थ्य, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि रांची में 2200 बेड का विश्वस्तरीय किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा. इससे किडनी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी. किडनी के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने ये निर्णय लिया है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की कंपनी ने निवेश की इच्छा जतायी है.

झारखंड को बनाना है हेल्थकेयर हब-आंद्रेई कोल्मोगोरोव

AUSTIN Hospital & Services (Australia) के CEO आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने झारखंड में बड़े पैमाने पर निवेश का निर्णय लिया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात के दौरान उन्होंने यह इच्छा जतायी. इस अवसर पर कोल्मोगोरोव ने कहा कि उनका लक्ष्य झारखंड को हेल्थकेयर हब बनाना है. वे बड़ा निवेश करेंगे, लेकिन इस परियोजना को राजनीति से दूर रखना होगा. स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा डालना जनता के साथ अन्याय है.

किडनी ट्रांसप्लांट समेत होंगी कई सुविधाएं

विश्वस्तरीय किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में किडनी प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. यह हॉस्पिटल AUSTIN Hospital & Services (Australia) और झारखंड सरकार की साझेदारी से बनेगा.

राज्य सरकार कर रही है मदद

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत किडनी, लीवर और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से 15 लाख रुपए तक की सहायता दी जा रही है. राज्य के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेमोडायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी राज्य में शुरू होने जा रही है. यह विश्वस्तरीय अस्पताल न केवल झारखंड बल्कि पूरे पूर्वी भारत के मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी मेनन एक्का को 7-7 साल की सजा, 1-1 लाख का जुर्माना, अन्य 8 को 5-5 साल कैद