Enos Ekka Case: रांची-सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर आदिवासी जमीन की खरीदारी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी मेनन एक्का को सात-सात साल की सजा सुनायी और एक-एक लाख का जुर्माना लगाया. अन्य आठ दोषियों को पांच-पांच साल की सजा सुनायी गयी है.