EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेगूसराय में लगेगा आदित्य बिड़ला ग्रुप का प्लांट,35 करोड़ का निवेश, 90% महिलाओं को मिलेगा रोजगार


Bihar News: बिहार में औद्योगिक निवेश को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं को हकीकत में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. आदित्य बिड़ला ग्रुप ने बेगूसराय के इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर में एपैरल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला किया है. इस यूनिट की आधिकारिक घोषणा 12 सितंबर को बेगूसराय में होगी.

शुक्रवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र से ग्रुप के शीर्ष अधिकारियों ने मुलाकात कर इस परियोजना पर चर्चा की.

35 करोड़ का निवेश, रोजगार के नए अवसर

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह नई यूनिट 35 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होगी. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए फेज-1 और फेज-2 के ‘प्लग एंड प्ले’ स्पेस पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं.

इस परियोजना के तहत 750 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे. खास बात यह है कि इनमें 85 से 90 प्रतिशत तक महिलाएं कार्यरत होंगी. इसके अलावा, लगभग 100 से 125 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा.

औद्योगिक विकास की दिशा में बड़ा कदम

उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने इस मुलाकात के बाद कहा—
“आदित्य बिड़ला जैसे समूह के बिहार में निवेश करने से यह संदेश जाएगा कि राज्य अब औद्योगिक निवेश के लिए तैयार है. इस परियोजना से न केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि बिहार को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी यह एक अहम आधार बनेगा.”

उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल से अन्य बड़े निवेशक भी बिहार की ओर आकर्षित होंगे.

महिलाओं के लिए रोजगार की नई संभावनाएं

इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें महिलाओं की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है. वस्त्र उद्योग में महिला श्रमिकों की दक्षता और भूमिका को देखते हुए ग्रुप ने निर्णय लिया है कि लगभग 90% कार्यबल महिलाएं होंगी.

यह कदम न केवल स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा बल्कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में सामाजिक बदलाव की राह भी खोलेगा.

कौशल विकास से जुड़ेगी योजना

परियोजना के साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना के साथ साझेदारी कर युवाओं को प्रशिक्षण देने की भी योजना है. इससे स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं की एक नई कार्यबल (वर्कफोर्स) तैयार होगी.

आदित्य बिड़ला ग्रुप का यह कदम बिहार को टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है. लंबे समय तक राज्य औद्योगिक निवेश से वंचित रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में सरकार ने कई इंडस्ट्रियल पॉलिसी और प्रोत्साहन योजनाएं शुरू की हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसे निवेश लगातार होते रहे तो बिहार न केवल कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था से आगे बढ़ेगा बल्कि वस्त्र और निर्माण उद्योगों में भी पहचान बना सकेगा.

बेगूसराय का औद्योगिक महत्व

बेगूसराय पहले से ही तेल शोधन और उर्वरक उद्योग के लिए जाना जाता रहा है. इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर के विकास के बाद अब यह जिला राज्य के औद्योगिक नक्शे पर और मजबूती से उभर रहा है.

आदित्य बिड़ला ग्रुप का यहां निवेश यह साबित करता है कि बेगूसराय अब औद्योगिक रूप से सुरक्षित और सक्षम जगह माना जा रहा है.

Also Read: Chhath Mahaaparv: वेस्ट टू वंडर स्कल्पचर, छठ महापर्व को समर्पित 17 फुट ऊंची कलाकृति, आस्था और पर्यावरण का संगम