EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डीएवी में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कार्यक्रम



कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की गयी. इसके बाद कक्षा षष्ट की छात्रा शांभवी ने विद्यालय परिवार को खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने की शपथ दिलायी. कक्षा 11वीं की कुमारी श्रेयसी ने अंग्रेजी भाषण के माध्यम से मेजर ध्यानचंद के जीवन से परिचित कराया. कक्षा नौवीं की छात्रा सभ्यता ने हिंदी भाषण के जरिये उनके अद्भुत और अविश्वसनीय खिलाड़ी होने की चर्चा की. संचालन कक्षा अष्टम की छात्रा समृद्धि व नूहा सफक ने किया. कक्षा चतुर्थ की छात्रा स्पर्धा गुप्ता ने नृत्य पेश किये. कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान) की छात्रा खुशबू ने ध्यानचंद के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों को साझा किया. कक्षा द्वितीय की वाणी गुप्ता और मायरा ने कविता प्रस्तुत किये. जूनियर वर्ग के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह कहा कि मेजर ध्यानचंद वास्तव में हॉकी के जादूगर थे. उन्होंने ओलिंपिक में भारत को लगातार विजय दिलायी. उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उज्जवल घोष, अनिल कुमार, श्वेता सिंह, लक्की पाठक आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post डीएवी में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कार्यक्रम appeared first on Prabhat Khabar.