Tribals Protest: रांची के कांके में ‘नगड़ी बचाओ संघर्ष समिति’ के बैनर तले नगड़ी के आदिवासी किसानों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाया. लोगों ने कहा कि वे रिम्स-2 परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे अपनी खेतिहर जमीन पर इसे नहीं बनने देंगे. अस्पताल किसी बेकार या बंजर भूमि पर बन सकता है. खेतिहर जमीन चली जायेगी, वे आजीविका के लिए तरस जायेंगे.