Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा सुधार गृह से बुधवार तड़के 2 किशोर कैदी पीछे की दीवार फांदकर भाग निकले. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अप्रैल में 21 किशोर कैदी सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर मेन गेट खोलकर फरार हो गये थे. यह घटना उस घटना के ठीक 4 महीने बाद हुई है. अप्रैल में हुई घटना के बाद एक बार फिर चाईबासा सुधार गृह से किशोर कैदियों के भागने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.
उपायुक्त बोले मामले की जांच की जा रही है
पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘हम सुरक्षा में संभावित चूक सहित हर पहलू की जांच कर रहे हैं. फरार किशोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम को तैनात किया गया है.’ सुधार गृह के सूत्रों ने बताया कि दोनों किशोर तड़के करीब 3 बजे पिछली दीवार फांदकर भागने में कामयाब रहे.
Chaibasa News: फरार कैदियों की तलाश में अभियान जारी
पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और फरार कैदियों की तलाश में तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि हम कैदियों के भागने की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. चूंकि, जांच अभी जारी है, इसलिए हम उस समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या जैसी विशिष्ट जानकारी देने की स्थिति में नहीं हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुधार गृह के सुरक्षा ढांचे में कमियां हुईं उजागर
प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस ताजा घटना ने एक बार फिर सुधार गृह के सुरक्षा ढांचे में मौजूद गंभीर कमियों को उजागर किया है. एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एक अप्रैल की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया था कि चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी और सुरक्षा कड़ी की जायेगी. दुर्भाग्य से ऐसा प्रतीत होता है कि इन उपायों को लागू नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें
भाजपा झूठ और दुष्प्रचार की सबसे बड़ी फैक्ट्री, बोले झामुमो महासचिव विनोद पांडेय
सिमडेगा में फांसी पर लटकी मिली आदिवासी विधवा, बेटी ने जतायी हत्या की आशंका
SIR पर रार : सिमडेगा में 78% बढ़े मुस्लिम वोटर, बाबूलाल ने पेश किये आंकड़े, कांग्रेस-झामुमो-राजद पर बरसे
नीरज सिंह हत्याकांड में 8 साल बाद आया फैसला, धनबाद की अदालत ने संजीव सिंह को किया बरी
The post चाईबासा के बाल सुधार गृह से फिर 2 किशोर दीवार फांदकर भागे appeared first on Prabhat Khabar.