EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में अब धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, जानें किन शहरों में शुरू हुए नए प्रोजेक्ट


Bihar tourism 2025: बिहार की ऐतिहासिक और पौराणिक विरासत को आधुनिक रूप में पेश करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने सोमवार को बक्सर जिले में महर्षि विश्वामित्र पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया.यह पार्क सोन नहर के स्केप चैनल के दोनों किनारों पर विकसित किया जाएगा. इसमें बक्सर की सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहर को नए तरीके से दर्शाया जाएगा. पार्क में दर्शक न केवल नेचुरल ब्यूटी का आनंद लेंगे, बल्कि कई सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे. यह परियोजना स्थानीय पर्यटन और सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

पार्क में यह सुविधाएं होंगी उपलब्ध

पार्क में कई मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसमें वॉकिंग ट्रैक, ओपन जिम, योगा पार्क, खुला एम्फीथिएटर, केबल ब्रिज, ग्रामीण हाट, जेन गार्डन, कैफेटेरिया और बच्चों का खेल क्षेत्र शामिल होंगे.

सिद्धाश्रम म्यूजियम बनेगा मुख्य आकर्षण केंद्र

गंगा तट पर महर्षि विश्वामित्र की विशाल प्रतिमा और सिद्धाश्रम म्यूजियम पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण होंगे. पार्क में दूषित जल और कचरे को निकालने के लिए मिनी एसटीपी और बायो-रेमेडिएशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

गुप्ताधाम ईको-पर्यटन का हुआ शिलान्यास

इसी क्रम में मंत्री ने रोहतास जिले के बाबा गुप्ताधाम में 14.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली गुप्ताधाम ईको-पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास भी किया. इस योजना के तहत दुकानों का नवीनीकरण, नए प्रवेश द्वार, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला, खान-पान क्षेत्र, शौचालय और बिजली-पानी की व्यवस्था तैयार की जाएगी. शिवलिंग का लाइव प्रसारण बड़े एलईडी स्क्रीन पर होगा और सभी व्यवस्थाएं सौर ऊर्जा से संचालित होंगी.

Also Read: Airport in Bihar: बिहार के इन जिलों से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, नेपाल-सिंगापुर समेत इन देशों से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी