बिहार के इन जिलों से जल्द शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, नेपाल-सिंगापुर समेत इन देशों से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
Airport in Bihar: बिहार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से जोड़ने के लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है. अब पटना और गयाजी से पांच नए रूटों पर हवाई सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए सरकार विमान कंपनियों को व्यवहार्यता अंतर निधि (वीजीएफ) के तहत आर्थिक सहयोग देगी. इस कदम से बिहार का सीधा संपर्क नेपाल, कोलंबो, सिंगापुर और शारजाह से होगा.
एयरलाइंस कंपनियों को भेजा गया है टेंडर
कैबिनेट ब्रीफिंग में मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार को चारों दिशाओं में अंतरराष्ट्रीय हवाई नेटवर्क से जोड़ने की ओर यह बड़ा कदम है. उन्होंने बताया कि सभी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों को टेंडर के लिए आमंत्रण भेजा गया है और पूरी योजना पारदर्शी तरीके से लागू की जाएगी.
बड़े विमानों को ही मिलेगा वीजीएफ का लाभ
कैबिनेट ब्रीफिंग में अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बढ़ावा देने के लिए व्यवहार्यता अंतर निधि (वीजीएफ) की व्यवस्था की है. इसके तहत केवल उन्हीं विमानों को आर्थिक सहयोग मिलेगा जिनकी क्षमता 150 या उससे ज्यादा यात्रियों की होगी. छोटे विमानों को इस योजना में शामिल नहीं किया गया है.
हर रूट के लिए तय हुई सहायता राशि
सरकार ने पांच अंतरराष्ट्रीय रूटों पर उड़ानें शुरू करने के लिए प्रति राउंड ट्रिप सहायता राशि निश्चित की है –
पटना–काठमांडू : 5 लाख रुपये
गया–शारजाह : 10 लाख रुपये
गया–बैंकॉक : 10 लाख रुपये
गया–कोलंबो : 10 लाख रुपये
गया–सिंगापुर : 10 लाख रुपये
पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा
इस कदम से बिहार का सीधा जुड़ाव नेपाल, शारजाह, बैंकॉक, कोलंबो और सिंगापुर से होगा. अधिकारियों का मानना है कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
Also Read: Bihar News: पटना मे महाकाल गैंग का हुआ पर्दाफाश, सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर बनाते थे रील्स