Ranchi News: राजधानी रांची वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रांची के नेवरी चौक में जल्द ही 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा. मंत्री संजय सेठ ने इसकी घोषणा की है. देशभर में केवल दो जगह पहला जम्मू-कश्मीर के सियाचिन चोटी पर और दूसरा रांची के नेवरी चौक में इस भव्य तिरंगे को फहराने की घोषणा हुई है.