EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जनता भूली नहीं, किसने भैंसों का निवाला चुराया, RJD पर पीएम मोदी के मंत्री का हमला


Bihar Politics: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मंगलवार को बिहार के दौरे पर थे. इस दौरान राजधानी पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष खासकर राष्ट्रीय जनता दल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस और राजद वोट चोरी का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. वोट चोरी का काम किसने किया, वोट कौन नहीं डालने देता था, ये बिहार की जनता जानती है. कहा कि गाय व भैंस का चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी की बात कर रहे हैं. 

बिहार की जमीन  बांग्लादेशियों के लिए नहीं: प्रधान

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी बिहार घूम रहे हैं. ये वहीं रेवंत रेड्डी हैं, जिन्होंने कहा था कि बिहार के लोगों का डीएनए अच्छा नहीं है. प्रधान ने कहा कि बिहार की जमीन, खेत, पानी, रोजगार व नौकरियों पर बिहार के लोगों का अधिकार है. इस पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का अधिकार नहीं हो सकता है.  

2047 तक दो ट्रिलियन डॉलर हो जायेगी बिहार की अर्थव्यवस्था: सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि वर्ष 2047 तक बिहार की अर्थव्यस्था दो ट्रिलियन डॉलर हो जायेगी. कहा कि झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम से अधिक बिहार में ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ है. उन्होंने कहा कि 2008 तक नेपाल से जब 1.93 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाता था, तब गंगा पार के 21 में से 15 जिले में बाढ़ आ जाती थी. अब छह लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है तो सिर्फ 156 गांवों में पानी आ पाता है. इस दौरान उन्होंने 2005 के पहले और इसके बाद सड़क, बिजली, मेडिकल, रोजगार व नौकरी में हुए बदलाव का ब्योरा दिया.

दिलीप जायसवाल ने गिनाये विकास, गिरिराज ने किया जयघोष

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में टेक्निकल कॉलेज खोले गये. कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिर्फ जयघोष के नारे लगवाये. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जो अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाती है. इस दौरान पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, एमएलसी संजय मयूूख आदि मौजूद थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुंगेर से भागलपुर तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगी: नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुंगेर से भागलपुर 84 किलोमीटर तक गंगा एक्सप्रेसवे बनेगी. इस पर दस हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में SIR पर विपक्ष ने सिर्फ जमीन पर मचाया शोर, 26 दिन बाद भी RJD और कांग्रेस ने नहीं दर्ज कराई आपत्ति