EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Voter Adhikar Yatra में शामिल हुईं पप्पू यादव की पत्नी सांसद रंजीत रंजन, सुपौल से निकलकर मधुबनी पहुंचा काफिला


Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज 10वां दिन है. आज उनकी यात्रा सुपौल से शुरू हुई है. उनके साथ आज प्रियंका गांधी वाड्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की पत्नी और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन भी वोटर अधिकार यात्रा में नजर आईं. सुपौल में यात्रा 3 घंटे चली, अब राहुल का काफिल मधुबनी पहुंच गया है. सुपौल में राहुल और प्रियंका गांधी के स्वागत में मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे सड़क किनारे लाइन में खड़े नजर आए.

कांग्रेस प्रभारी ने लगाया वोट चोरी का आरोप

कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने कहा, ‘जनता का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साथ है. अगर वोट चोरी न होती, तो प्रधानमंत्री मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनते. हमने सबूत दिखाए हैं कि वोट चोरी के कारण ही भाजपा के उम्मीदवार हर निर्वाचन क्षेत्र में जीते हैं. यही कारण है कि हम वोट चोर – गद्दी चोर कहते हैं. आने वाले दिनों में अखिलेश यादव जी, झारखंड के मुख्यमंत्री, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल होंगे.’

मधुबनी में यात्रा का रूट चार्ट

इसके बाद यह काफिला मधुबनी जिले में प्रवेश करेगा. वहां 74 किलोमीटर लंबी पदयात्रा प्रस्तावित है, जिसमें पहली बार राहुल और प्रियंका गांधी एक साथ शामिल होंगे. सुबह 9 बजे प्रवेश के बाद दोपहर 12:30 बजे फुलपरास के लोहिया चौक पहुंचने का कार्यक्रम है. पास ही झिलमिल ढाबा पर लंच रखा गया है. दोपहर 3:30 बजे से सिजौलिया दुर्गामंदिर परिसर में सामाजिक संवाद होगा. फिर यात्रा मोहना झंझारपुर से होकर राजे चौक, सरिसवपाही रोड से गुजरते हुए शाम 7:30 बजे सकरी अंदर ब्रिज पर रुकेगी और उसके बाद दरभंगा जिले में प्रवेश करेगी.

ALSO READ: Voter Adhikar Yatra: खुली जीप में राहुल-प्रियंका-तेजस्वी एकसाथ, सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम, देखें वीडियो…