बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से 6 महीने के मासूम का अपहरण, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, जानिए कैसे हुई ये घटना…
Bihar Crime: 22 अगस्त की शाम को पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर रुकी कोटा-पटना एक्सप्रेस से छह महीने के मासूम आर्यन उर्फ देवांश राज को बदमाश ने अगवा कर लिया. इस मामले में मासूम की मां रेणु कुमारी के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में 24 अगस्त को केस दर्ज कर लिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जायेगा.
औरंगाबाद की रहने वाली है रेणु
महिला रेणु देवी मूल रूप से औरंगाबाद के उपहारा के बधार के हमीदनगर की रहने वाली है. उसकी शादी पांच मई, 2024 को रोहतास के डेहरी निवासी प्रेमचंद चौधरी से हुई थी. लेकिन, पति की मौत तीन-चार महीने पहले एक्सीडेंट में हो गई. पति का सारा परिवार मध्य प्रदेश के रामगढ़ में रह रहा है.
22 अगस्त को हुई घटना
रेणु बेटे को लेकर कोटा-पटना एक्सप्रेस से 22 अगस्त को पटना जंक्शन पहुंचीं. वह सामान्य बोगी में थी. उसके साथ ही एक युवक भी कोटा से ही सफर कर रहा था और बच्चे को खेला रहा था और प्यार जता रहा था. इसी दौरान ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर पहुंची. इस दौरान रेणु को वॉशरूम जाने की इच्छा हुई. युवक ने कहा कि आप वॉशरूम चले जाइए और बच्चे को मुझे दे दीजिए.
युवक ने बच्चे का किया अपहरण
रेणु ने बच्चे को उसे दे दिया और प्लेटफॉर्म नंबर-10 पर स्थित वेटिंग हॉल के वॉशरूम में चली गई. जब वह ट्रेन में लौटी, तो युवक बच्चे को लेकर गायब था. खोजबीन के बाद भी जब बच्चे की जानकारी नहीं मिली, तो रेणु ने 24 अगस्त को जीआरपी पटना जंक्शन को जानकारी दी. रेल पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. गायब करने वाले बदमाश का रंग सांवला था और उसने आसमानी रंग की शर्ट, ब्लू रंग की जींस पैंट और पैरों में सैंडिल पहन रखी थी.
मानव तस्करी की आशंका
जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे आशंका है कि मासूम को गायब करने वाला बदमाश मानव तस्कर गिरोह का सदस्य है. वह बच्चे को गायब करने के लिए ट्रेन से ही महिला के पीछे लग गया. इस तरह की घटना पहले भी पटना जंक्शन पर हुई है. इससे यह भी स्पष्ट है कि वह किसी ऐसी महिला के हाथों उस बच्चे को बेच देगा, जिसे बच्चे का सुख प्राप्त नहीं हुआ है. साथ ही इसके एवज में लाखों की वसूली करेगा.
इससे पहले भी पटना जंक्शन पर हुई घटना
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-10 के बुकिंग काउंटर के पास से 28 जून को भी ढाई साल के बच्चे सोनू को बदमाश ने अगवा कर लिया था. इस संबंध में 30 जून को केस दर्ज किया गया था. इसके बाद रेल पुलिस ने मासूम को सीतामढ़ी के पुनौरा के पास छुटकी खैरवा गांव में टिंकू राय उर्फ ब्रजनंदन के घर से बरामद किया था. टिंकू और उसके गांव के ही दीनानाथ को गिरफ्तार किया गया था.
Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में 110 विशेष सर्वेक्षण कर्मियों पर राजस्व विभाग का कड़ा एक्शन, छीन ली गई नौकरी