EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कुड़ू में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


कुड़ू़. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर का रांची से पलामू जाते समय कुड़ू में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष सरजू कुमार साहू ने की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रखंड में चल रही सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी ली. भाजयुमो अध्यक्ष ने उन्हें बताया कि प्रखंड में पंचायत से लेकर बूथ कमेटी का गठन पूरा हो चुका है और शीघ्र ही जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. बताया जाता है कि मंत्री अन्नपूर्णा देवी रांची से पलामू एक कार्यक्रम में जा रही थीं. इसी बीच जिलिंग गांव के पास भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में सरजू कुमार साहू, तपस्वी यादव, आदित्य साहू, राजू कुमार रजक, बरुण बैठा, निशांत यादव, अवधेश साहू, इंद्रजीत गुप्ता, अजय साहू, राधे श्याम साहू, प्रतीक यादव, पवन भारती, राजेश साहू, पंकज भारती सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. लोहरदगा में 28 से फुटबॉल प्रतियोगिता

लोहरदगा़. जिला फुटबॉल संघ द्वारा ऑल डे फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय मैदान में 28 से 31 अगस्त तक किया गया है. यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया फुटबॉल संघ से मान्यता प्राप्त है और पूरे भारत में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का जिम्मा लोहरदगा जिला फुटबॉल संघ और लोहरदगा लायंस फुटबॉल क्लब को दिया गया है. प्रतियोगिता चार ग्रुप में होगी जिसमें चिल्ड्रेन अंडर 12 बालक-बालिका, यूथ अंडर 18 बालक-बालिका, अंडर 40 महिला-पुरुष और सीनियर 18-40 व मास्टर 40 पुरुष वर्ग शामिल हैं. प्रतियोगिता में किसी भी क्लब, स्कूल या कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. प्रत्येक टीम में कम से कम 10 खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं. आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव सोमा उरांव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है