EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

स्वरोजगार की राह पर 22 प्रशिक्षु, वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन



लोहरदगा़. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा आयोजित 13 दिवसीय वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को बागवानी क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए तैयार करना और उनकी आय बढ़ाना है. समापन समारोह में जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक कौशल बिपिन चंद्र और आरसेटी निदेशक सुरेश भगत ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दियेे. बिपिन चंद्र ने कहा कि बागवानी में अपार संभावनाएं हैं और वैज्ञानिक विधियों व आधुनिक तकनीकों से किसान अपनी आमदनी में कई गुना वृद्धि कर सकते हैं. निदेशक सुरेश भगत ने बताया कि लोहरदगा की मिट्टी बागवानी के लिए उपयुक्त है, जिससे इस क्षेत्र में सफल भविष्य की संभावना है. आरसेटी केवल प्रशिक्षण ही नहीं देता बल्कि प्रशिक्षुओं को दो वर्षों तक सतत मार्गदर्शन भी प्रदान करता है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने बताया कि 28 अगस्त से फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी और एक सितंबर से घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण शुरू होगा. इसमें ग्रामीण युवक-युवतियां निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये 22 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. समापन मौके पर संकाय सदस्य राजीव कुमार, प्रहलाद भगत, रोहित बाड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post स्वरोजगार की राह पर 22 प्रशिक्षु, वाणिज्यिक बागवानी प्रशिक्षण का समापन appeared first on Prabhat Khabar.