लोहरदगा. शहरी क्षेत्र के मिशन चौक पर ट्रांसफार्मर जल जाने से पिछले दो दिनों से लोग परेशान हैं. शहर के मिशन चौक से महावीर चौक का इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. बिजली नहीं रहने से लोगों को पानी के लिए पानी की भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. त्योहारों के इस मौसम में महिलाओं को ज्यादा परेशानी हो रही है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. बिजली विभाग के अधिकारी यहां ट्रांसफार्मर बदलने के बजाय खामोश हैं. लोगों ने जिले के उपायुक्त से गुहार लगायी है कि इस क्षेत्र में अबिलंब नया ट्रांसफार्मर लगा कर बिजली व्यवस्था बहाल की जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post हरितालिका तीज की तैयारी में रंगा बाजार, मेहंदी से सजी सुहागनें appeared first on Prabhat Khabar.