लोहरदगा़ शहरी क्षेत्र के शांति नगर किस्को मोड़ स्थित देवस्थल मंदिर में 27 अगस्त से एक सितंबर तक पांच दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन किया गया है. यहां पिछले 11 वर्षों से भाद्र माह की शुक्ल पक्ष में गणेश पूजा होती आ रही है. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग और आम श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल होते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि 27 अगस्त को पुरोहित द्वारा गणेश प्रतिमा की विधिवत स्थापना की जायेगी. पूजन कार्यक्रम लगातार 30 अगस्त तक चलेगा. एक सितंबर को विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा जो देवस्थल से पतरा टोली होते हुए ब्लॉक मोड़ तक जायेगा और उसके बाद मंदिर परिसर स्थित तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन संध्या में महाआरती का आयोजन होगा. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. भक्तों की ओर से भंडारे का भी आयोजन होगा. मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा की जायेगी जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बनेगा. पूजा समिति की तैयारी में अध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन, बैजनाथ प्रसाद (गुड्डुस), संजय साहू, सागर वर्मा, पंकज साहू, सिद्धार्थ (चीकू), अभय भारती सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देवस्थल मंदिर में पांच दिवसीय गणेशोत्सव का होगा आयोजन appeared first on Prabhat Khabar.