Election Express: प्रभात खबर की इलेक्शन एक्सप्रेस टीम आलमनगर विधानसभा पहुंची, जहां चौपाल में लोगों ने बाढ़ से होने वाली तबाही, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, सड़क व रोजगार की कमी तथा पलायन जैसी समस्याएं उठाईं. लोगों ने कोसी पर बांध निर्माण, सरकारी महाविद्यालय की स्थापना, मक्का आधारित उद्योग और महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की.