PHC से CHC में अपग्रेड तो हुआ अस्पताल लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल नहीं, प्रतिनिधियों से लोगों ने उठाए सवाल
Election Express: इलेक्शन एक्सप्रेस सोमवार के दिन राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के केसीआई विद्यालय में पहुंचा. यहां प्रभात खबर का चौपाल सजाया गया. कार्यक्रम में स्थानीय राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी दास, जदयू से पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र राम, राजद की ओर से सहदेई प्रखंड के राजद अध्यक्ष राबिन कुमार राय, लोजपा रामविलास की ओर से जिला पार्षद और पार्टी के प्रधान महासचिव मुकेश पासवान और जन सुराज की ओर से जय प्रकाश चौधरी उर्फ बबलू चौधरी ने लोगों के सवालों का जवाब दिया.
लोगों ने पूछा सवाल
चौपाल कार्यक्रम के दौरान लोगों ने विकास कार्यों को लेकर प्रतिनिधियों से सवाल पूछा और आने वाले चुनाव में विधानसभा सभा क्षेत्र में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों का खाका मांगा. लोगों ने सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सवाल पूछा कि राजापाकर और देसरी प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील तो कर दिया गया, लेकिन अब तक स्वास्थ्य सुविधाओं की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. 30 बेड के इस अस्पताल को मात्र पांच डाक्टर के भरोसे रखा गया है. ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को पटना या हाजीपुर के अस्पतालों पर निर्भर होना होता है.
परिवहन को लेकर हुआ सवाल
बेहतर परिवहन व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने प्रतिनिधियों से सवाल पूछा. लोगों की मांग थी कि राजापाकर से सीधे हाजीपुर और पटना के लिए सीएनजी बस की सुविधा मिले. लोगों ने कहा कि यहां से ऑटो या निजी बस की यात्रा कर हाजीपुर जाने आने में समय के साथ आर्थिक दोहन का भी सामना करना पड़ता है. ऑटो की सवारी में ज्यादा डर लगता है, क्योंकि लापरवाह चालकों के कारण कई बार सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ता है.
काम कला श्रेय लेने की लागि होड
प्रभात खबर के सजाये गए चौपाल में सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी विकास कार्यों को लेकर सवाल उठाया तो विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का श्रेय लेने की भी कोशिश दोनों पक्ष की तरफ से किया गया. विधायक द्वारा सरसई में आईटीआई की पढ़ाई शुरू करवाने तो सीएचसी के बगल में स्थित एएनएम, जीएनएम और पारामेडिकल कॉलेज में बेहतर पढ़ाई शुरू करवाने की बात कही. वही लोगों ने इनसे घाघरा नदी की उड़ाही और हर वर्ष जल जमाव से होने वाले नुकसान के बारे में पूछा.
भवन निर्माण को लेकर क्या बोले जदयू प्रतिनिधि ?
वही जब जदयू के प्रतिनिधि महेन्द्र राम से देसरी और राजापाकर प्रखंड का अपना भवन नहीं होने के बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने बताया कि दोनों प्रखंड कार्यालय के भवनों के संबंध में मुख्यमंत्री के यहां मांग की गई थी, जहां से बताया गया है कि दोनों प्रखंड कार्यालय के भवन के लिए भूखंड के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चौपाल के दौरान लोगों ने जिस तरह से प्रतिनिधियों से सवाल पूछा और उसका जवाब भी प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया, जिससे लोगों ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम के सबसे आखिर में लोगों ने मतदान की भी शपथ ली.
Also read: साइलेंट पार्टनर से स्ट्रॉन्ग प्लेयर तक: महागठबंधन और बिहार की राजनीति में कितना असर डालेगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ?
इलेक्शन एक्सप्रेस, जेंडर वाइज डाटा और मुद्दे
- कुल मतदाता -272276
- पुरुष मतदाता – 144031
- महिला मतदाता -128237
- थर्ड जेंडर – 8
राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे
1. विधानसभा क्षेत्र के राजापाकर में स्थित घाघरा नदी का उड़ाही वर्षों से नहीं होने के कारण लोग जमीन को अवैध कब्जा कर रहे हैं. उड़ाही नहीं होने से बारिश के दिनों में खेतों में फैलता है बारिश और बाढ़ का पानी.
2.राजापाकर बाजार में नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की भारी समस्या, लोगों को आने जाने में होती है भारी बारिश.
3. राजापाकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए महुआ को जोड़ने के लिए पीडब्लुडी के तहत सड़क निर्माण एवं चौड़ी करण की मांग.
4.राजापाकर प्रखंड कार्यालय का नहीं बन पाया अपना भवन, अपना भवन बनने से लोगों को होगी सहूलियत.
5. राजापाकर प्रखंड मुख्यालय से सरकारी सीएनजी बस सेवा हाजीपुर पटना तक के लिए व्यवस्था करने की मांग .
6. स्वास्थ्य सुविधाओं का अब भी अभाव है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लोगों को पटना या हाजीपुर के निजी अस्पतालों के भरोसे रहना होता है.