EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात, बोले- सरकार जबरन जमीन ले रही


Bihar Farmers Protest: पटना में किसानों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने जोरदार नारे लगाए. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि सरकार उनकी जमीन को जबरन ले रही है. इसके साथ ही उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.

सुधाकर सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन

दरअसल, बक्सर सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती रही. साथ ही किसानों को रोकने के लिए वॉटर कैनन भी मंगाया गया था. किसान जोरदार प्रदर्शन करते हुए बुद्धा पार्क से पटना जंक्शन होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करने निकले.

डाकबंगला चौराहे पर रोका गया

इस दौरान आक्रोशित किसानों को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर डाकबंगला चौराहे पर रोका. किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. लेकिन, भारी पुलिस बल ने उन्हें वहीं रोक दिया. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों के मुताबिक, किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा अब भी 2014 की दर पर दिया जा रहा है. जबकि आज 2025 की मौजूदा बाजार दर के अनुसार किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए.

किसानों के साथ अन्याय

प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि उनके साथ सीधा अन्याय किया जा रहा है. सरकार से उन्होंने मांग की कि अधिग्रहण की प्रक्रिया में आज की वास्तविक दर को आधार बनाई जाए. दरअसल, भारतमाला परियोजना के तहत बक्सर में सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इसके लिए हजारों किसानों की जमीनें ली जा रही है. लेकिन इसके लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है.

किसानों ने की यह मांग…

किसानों ने साफ कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें उनका हक और उचित मुआवजा नहीं मिल जाता. इस दौरान किसानों ने बक्सर के चौसा में बन रहे पावर प्लांट का भी विरोध किया.

Also Read: बिहार के इस जिले की नई फोरलेन, रेल लाइन और इंडस्ट्रियल पार्क से बदलेगी सूरत, जानिए क्या-क्या होगा फायदा